प्रदेश सहित पूरे मैहर में प्रदेश सरकार की विकास यात्रा निकाली जा रही है इसी तर्ज में मैहर में भी विकास यात्रा निकल रही है लोगो का आरोप है पूर्व दिनों उनकी शिकायत/ज्ञापन पर अधिकारियों ने कोई जांच कार्यवाही नही की,उसके बाद सरकार की कैसी उपलब्धि बता रहे है,तहसील और जनपद कार्यलय में आसानी से परेशान लोग मिल जायेगे, मैहर हॉस्पिटल की दुर्व्यवथा से सब परिचित है उसके बाद गांव गांव गली गली कैसी उपलब्धि बताई जा रही है,स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पर मौन रहने वाले अधिकारी और नेता किस विकास को दिखाने जन जन तक जा रहे है, लोगो ने कहा यात्रा के दौरान लिखित में शिकायत सौंपी जाए तो लोगो के ज्ञापन पर कार्यवाही न करने वालो पर क्या यात्रा प्रभारी कार्यवाही करेंगी, मामले की जानकारी क्या उनके द्वारा जिला कलेक्टर सतना और प्रदेश सरकार को दिया जाएगा|