Friday, December 5, 2025

MAIHAR माता शारदा की पवित्र धार्मिक स्थल का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा :महेश तिवारी

कांग्रेस द्वारा रोपवे मे ताला बंदी के बारे मे महेश तिवारी ने कहा की ताला बंदी के नाम पर की गई अभद्रता मैहर शारदा माता के धार्मिक पवित्र स्थल का घोर अपमान है मै इसकी कड़ी निंदा करता हू मैहर हिन्दुओ कि आस्था का केंद्र बिंदु है 52 शक्ति पिठो मे एक है कांग्रेस नेताओं के द्वारा कल ताला बंदी के नाम पर जिस प्रकार से इस तीर्थ स्थल का अपमान कर हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने का कार्य कांग्रेस के दो बड़े नेताओ के नेतृत्व मे कांग्रेस जिला अध्य्क्ष दिलीप मिश्रा और प्रदेश के नेता धर्मेश घई जी के नेतृत्व मे मैहर माता कि देऊढी पर ताला बंदी के नाम पर लात मरते और मुस्लिम कार्यकताओ को भी अपने साथ लेकर हमारे हिन्दू तीर्थ स्थल का अपमान किया है मैहर का हिन्दू समाज कभी माफ नहीं करेगा सहित पुरे देश के हिन्दू समाज की भावनाओं का अपमान किया गया यह उन सभी भक्तो का अपमान है जो माता शारदा के दर पर आस्था लिए दूर दूर से आते है और यहाँ माथा टेकते है हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे क्या कभी आज तक के इतिहास मे ऐसा हुआ है की आंदोलन के नाम पर हिन्दू तीर्थ स्थल मे हिन्दू ही अभद्रता करते सत्ता की लालच मे शासन प्रशासन और जन भावनाओं का अपमान करते अपने ही धार्मिक स्थल पर जाकर ताला बंदी करें इतना ही नहीं आंदोलन के नाम पर अपने साथ हिन्दुओ के तीर्थ स्थल पर समुदाय विशेष के बेधर्मीयों को दंगे के आरोपियों को अपने साथ ले जाकर माता की चौखट पर लात मरवाये मै जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस पुरे मामले की जाँच कर एफ आई आर दर्ज कराये मै पूछना चाहता हू की विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के बैनर तले हिन्दू समाज ने साधू संतो के नेतृत्व मे हज्जरो बार आपके नगरपालिका के अध्यक्ष रहते ज्ञापन दिया धरना आंदोलन किया अपने कभी एक बार भी मांश मदिरा धार्मिक नगरी से बाहर जाये कभी भी विरोध नहीं किया यहाँ तक की मैहर मे इन्ही सब मुद्दों को लेकर हिन्दू मुस्लिम दंगा तक हो गया अपने कभी घंटाघर और शहर के अतिक्रमण के बारे मे कोई आंदोलन नहीं किया जहाँ पर दंगा हुआ था आज भी अतिक्रमण है दंगे के बाद से बानी मांश की दुकाने जो आज भी मादर छाल्ला मे बनी हुई थी समुदाय विशेष के लोगो के दवाव के कारण अपने कार्य काल मे शिप्ट नहीं कराया आज भी पूरा मामला जस का तस बना हुआ है फिर आपको यह अधिकार किसने दे दिया की मैहर के तीर्थ स्थल का आप अपमान करें हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगे न ही यहाँ का सभ्य हिन्दू समाज बर्दाश्त करेगा.

image 84


अगर किसी को विरोध प्रदर्शन ही करना है धरना ज्ञापन देना है तो और भी जगह है लोकतंत्र मे सबका अधिकार है जगह कही और भी चुनी जा सकती थी धार्मिक स्थल को ही क्यों चुना गया! जो आज भी आई पी कलचर है जहाँ पर आज लगभग प्रीतिदिन 500 लोग अन्य अन्य नेताओं के मैसेज पर फ्री दर्शन करने आते जाते है इसकी जवावदेही कौन तय करेगा अगर यह प्रक्रिया बंद हो जाये तो अपने आप बाहर से आने बाले श्रदांलूओ के ऊपर का भार कम हो जायेगा! मै प्रशासन से मांग करता हू की जिन्होने हमारे धार्मिक तीर्थ स्थल का अपमान कर हिन्दुओ की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है उनके ऊपर मुकदमा पंजीबद्ध करें अन्यथा हम सड़को पर उतरेंगे और घेराव करेंगे अगर मैहर मे किसी प्रकार की शाँति ब्यवस्था विगड़ती है उसकी जाववदारी स्थानीय प्रशासन की होंगी!

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores