मैहर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ कुठाराघात कर रही है सरकार प्रभात
मैहर मां शारदा मंदिर में स्थापित दामोदर रोपवे कंपनी के द्वारा टिकट के मूल्यों में की जा रही बेतहाशा वृद्धि एवं नगर पालिका क्षेत्र मैहर के सभी वार्डों की चौपट सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं नगरी क्षेत्र में किए जा रहे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों की जांच के संबंध में प्रभात द्विवेदी दद्दा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस की अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया एवं सात दिवस के अंदर ज्ञापन के बिंदुओं को पूरा करने के लिए कहा गया प्रभात द्विवेदी दद्दा ने बताया कि यदि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ज्ञापन पर विचार करते हुए रोपवे में किराए को तत्काल कम नहीं किया जाता तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैहर सात दिवस के बाद तालाबंदी करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री मां शारदा के दर्शन करने आए थे मैहर की जनता आस लगा रही थी कि मुख्यमंत्री जी दर्शन के पश्चात मैहर के विकास को लेकर कुछ टिप्पणी जरूर करेंगे पर हुआ बिल्कुल उसके विपरीत मुख्यमंत्री जी की धार्मिक यात्रा का ढोंग तो किया परंतु वह यात्रा उनकी व्यापारीयात्रा प्रदर्शित होने लगी उनके जाने के 1 सप्ताह के भीतर ही रोपवे का किराया ₹40 के लगभग बढ़ाने की तैयारी की गई ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस में नगर पालिका मैहर के उदासीन कार्यशैली एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी प्रश्न ऊठाए हैं ज्ञापन सौंपने के समय प्रमुख रूप सेप्रदेश कांग्रेस के महासचिव धर्मेश घई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह रविंद्र सिंह चूड़ामणि बढोलिया सेवादल से अरुण तने मिश्रा ऋषिकेश पांडे मुकेश सेन सुषमा अर्जरिया रामराज सिंह नागेंद्र सिंह चौहान अखिल मिश्रा सुरेश कोरी सुनील कोरी पार्षद ध्यानेश घई राम सिंह बुंदेला सनी सिंह रईस खान पुष्पेंद्र तिवारी रजनीश शर्मा दिलीप दुबे वीरेंद्र नामदेव कुलदीप पाठक दिनेश सावलानी रिंकू केसवानी पंकज कुशवाहा ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव कोदुलाल रजक चंद्रभान सिंह सौरभ निगम सौरभ केसरी एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Maihar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैहर द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान