मैहर- केंद्रीय गृहमंत्री के मैहर दौरे के दौरान आनन-फानन में की गई तैयारियों के बीच देवी जी परिक्षेत्र में स्थित विद्युत पोलों में रंग रोगन के दौरान इस्तेमाल किए गए तीनों रंगों के क्रम में भगवा रंग को नीचे कर दिया गया था।जिसे लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी कि भगवे रंग को तिरंगे के तर्ज में ऊपर के क्रम में रंगीत किया जाए ।उनके बयान को गंभीरता से लेते हुए अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश के तहत जिम्मेदारों के द्वारा भगवा को लाल रंग से ढंक दिया गया जबकि होना यह चाहिए था कि पुनः रंगते हुए भगवे को ऊपर के क्रम में लाना चाहिए था।प्रशासन के इस एक्शन यह बात तो स्वयं सिद्ध होती है कि प्रशासन से कहीं न कहीं गंभीर चूक हुई थी।जिसे सुधारने को कोशिश की गई।इस दिशा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के प्रयास की निश्चित तौर पर सराहना होनी चाहिए जिन्होंने त्याग और तपस्या के प्रतीक भगवा रंग के सम्मान को बचाने की कोशिश की गई.