[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

MAIHAR बिजली समस्याओं के निराकरण हेतु ब्लॉक कांग्रेस ने दिया धरना

मैहर – बिजली विभाग की कार्यशैली से उपभोक्ताओं को हो रही समस्याओं के अति शीघ्र निराकरण हेतु ब्लॉक कंग्रेस कमेटी मैहर ने प्रदेश महासचिव धर्मेश घई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा सहित कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यपालन अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना दिया एवं 12 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के प्रभावी निराकरण की मांग की।ज्ञापन में बिजली बिलों के सुधार बिल वसूली में की जा रही अभद्रता को रोकने सहायता हेतु जारी किए गए सम्पर्क नंबरों को चालू करने संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण मेंटिनेंस के नाम पर विद्युत आपूर्ति बाधित रखने जैसे 12 बिंदुवार विषयों के सम्बद्ध में ध्यानाकृष्ट कराते हुए इनके त्वरित निराकरण की मांग की।प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्मेश घई ने अमानक बिजली बिलों को अनुचित बताते हुए इस पर लगाम लगाने कि मांग की उन्होंने कहा कि महंगाई से त्रस्त एक साधारण परिवार बडी मात्रा में भेजे जा रहे बिजली बिलों को भर पाने में असमर्थता का अनुभव करता है अतः विभाग को भी इस संबद्ध में मानवीय व्यवहार को अपनाना चाहिए।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उपभोक्ताओं को परेशान करने की नीति को तत्काल बन्द करने को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हर सीजन में किसानों से अस्थाई कनेक्शन के नाम पर पैसे लिए जाते है पर अस्थाई कनेक्शन प्रदान नहीं किया जाता जोकि गंभीर विषय है यह सारा पैसा किसकी जेब मे जाता है उदाहरण स्वरूप हिनौता कला के पचासों किसानों से पैसा लिया गया परन्तु कनेक्शन प्रदान नहीं किया गया।मेंटिनेंस के नाम पर दिन दिन भर विद्युत आपूर्ति बन्द रखना कहा का न्याय है।हिनौता कला के बसंत लाल सेन के 1 माह के डोमेस्टिक बिल 54519 रुपए का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे घोर लापरवाही बताया।तथा इस तरह की समस्या ओं को ठीक करने को बात की। प्रदेश महासचिव देवदत्त सोनी ने बिजली विभाग के समस्याओं के निदान हेतु सरकार का ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी तथा प्रदेश महासचिव धर्मेश गई देवदत्त सोनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमापति गौतम नागेंद्र नाथ बढ़गई या चंद्रकांत चौरसिया कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पार्षद रमेश प्रजापति राज बाबू सिंह मंडलम अध्यक्ष राम सिंह बुंदेला देवेंद्र अग्रवाल सतीश शुक्ला बद्री कुशवाहा युवक कांग्रेस से मिंटू सिंह शिवम पांडे सौरभ केसरी सुनील कोरी मुकेश सेन सुरेश कोरी कुलदीपक पाठक अच्छेलाल दहिया रिंकू बढ़गईया हरबंस तिवारी नसीब खान जानू मास्टर इमरान एवं सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता जो विभाग से परेशान है उपस्थित रहे एवं सफल संचालन रामप्रकाश गुप्ता के द्वारा किया.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores