
मैहर:- मध्यप्रदेश के किसान फिर प्राकृतिक आपदा से पीड़ित हैं, कल सतना जिले के मैहर में तेज तूफान और बर्फबारी के कारण किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है जिसे लेकर सरकार ने तत्काल राजस्व विभाग को अलर्ट कर दिया है, जिला पंचायत सदस्या जयंती महेश तिवारी कल प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का निरीक्षण करने अपने जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड क्रमांक 10 के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची साथ राजस्व विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे, बताया जा रहा है कि गेंहू की फसल के साथ सब्जी की फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई है जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 के ग्रामीण क्षेत्र महेदर मतवारा भमरहा आमाढाढ़ी रोहनिया भरौली सहित कई गावों में किसानों को बेहद नुकसान हुआ है,जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी ने जिला पंचायत क्षेत्र के सभी पटवारियों को तत्काल किसानों की नुकसान हुई फसल का सर्वे कर जिला प्रशासन के पास भेजने की बात कही है, वही चेताया कि कोई शासकीय कर्मचारी किसानों की इस दुःखद घड़ी में द्वेष की भावना न दिखाएं और कोई किसान सर्वे से न छूट पाए ताकि भाजपा सरकार किसानों को आर्थिक मदद जल्द से जल्द उपलब्ध करा सके|






Total Users : 13161
Total views : 32012