पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु,प्रान्तध्यक्ष परमानन्द डहेरिया एवं राष्ट्रीय कोआर्डिंनेटर सदस्य अशोक तिवारी जी के आह्वान पर ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एवं तहसील अध्यक्ष शिवनारायण मिश्रा के नेतृत्व मे मैहर विधायक श्री मान नारायण त्रिपाठी जी को स्मरण पत्र (ज्ञापन)आंदोलन के संरक्षण सुरेन्द्र सिंह तिवारी, प्रांतीय आई टी सेल रामनरेश कुशवाहा,संभाग अध्यक्ष मनमोहन दुबे, कार्यक्रम प्रभारी सुभाष चौरसिया की उपस्थित मे देकर पुरानी पेंशन एवं नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता पर संवाद किया गया! विधायक श्री त्रिपाठी जी संवाद के दौरान सभी सवालों का स्पष्ट जबाव देते हुए कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है, मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारियों के परिवार का ध्यान रखते हुए पुरानी पेंशन तत्काल बहाल करे!मै आप सबके साथ हूं, और 27 फ़रवरी से आने वाली विधानसभा मे ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस मामले को सदन मे उठाऊंगा और ज्ञापन के बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखूंगा और मिलकर कर्मचारियों की समस्याओ पर चर्चा करूँगा! और अंत मे उन्होंने विंध्य के पुनरनिर्माण मे कर्मचारियों का सहयोग माँगा!इस अवसर पर ओमप्रकाश खरे, श्यामलाल दहिया, अजय दुबे,शिवशंकर श्रीवास्तव, संतोष सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राजेंद्र द्विवेदी, अरुण दहायत, रमाशंकर तिवारी,अनिल तिवारी, सत्यस्वरुप तिवारी, मनोज पटेल,जंगबहादुर सिंह,शरद वाजपेयी, बृजेश बढ़ोलिया, सूर्यकान्त त्रिपाठी, ठाकुर प्रसाद कुशवाहा,अरविन्द त्रिपाठी, अतुल गर्ग,शिप्रासाद सिंह पटेल,शौखीलाल दाहिया,बाबूलाल लाल सिंगोतिया,अरुण सिंह,रामखेलावन चौधरी, कुमुद शुक्ला, मलका बेगम, ज्योत्सना सोनकिया,मंजू दाहिया, ममता अग्निहोत्री अर्चना निगम आदि सैकड़ो साथी उपस्थित रहे.