मैहर का एक ऐसा चेहरा जो मैहर में अपनी कुशल प्रशासनिक कार्यप्रणाली के लिए चिरपरिचित है जिन्होंने सर्वप्रथम मैहर में भारतीय जनतापार्टी का परचम लहराया था। भ्रष्ट तंत्र जिसके कार्यकाल में पानी भरता नजर आता है। विकाश यात्रा में चढबढकर हिस्सेदारी निभाना राजनीति में एकबार फिर पूर्ण सक्रियता से नजर आना एक अलग संकेत देता नजर आ रहा है। आज जिस तरह की परिस्थितियां प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए नजर आ रही है ऐसे में एकबार फिर मैहर में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में अगर कोई चेहरा सक्षम है तो वह है मोतीलाल तिवारी। 2008 में जब चुनाव लड़े थे तो अपने तमाम प्रतिद्वंदियों की जमानत जप्त करा दी थी। राजनीति में उनकी सक्रियता एकबार फिर वही इतिहास दोहराने के लिए आतुर नजर आ रही है। अगर भारतीय जनता पार्टी उनपर पुनः विश्वास जताती है तो मैहर में बड़ी जीत पार्टी दर्ज कर सकती है।






Total Users : 13153
Total views : 32001