Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR नगर पालिका कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर गोलामठ जाने वाले रास्ते की स्ट्रीट लाइट हफ़्तों से बन्द, लूटमार चोरी को बढ़ावा दे रहा है नगर पालिका का विद्युत विभाग ?

MAIHAR नगर पालिका कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर गोलामठ जाने वाले रास्ते की स्ट्रीट लाइट हफ़्तों से बन्द, लूटमार चोरी को बढ़ावा दे रहा है नगर पालिका का विद्युत विभाग ?

0
MAIHAR नगर पालिका कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर गोलामठ जाने वाले रास्ते की स्ट्रीट लाइट हफ़्तों से बन्द, लूटमार चोरी को बढ़ावा दे रहा है नगर पालिका का विद्युत विभाग ?

मैहर नगरपालिका का विद्युत विभाग इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रहा है, आए दिन इनके कोई न कोई कारनामे उजागर हो जाते हैं। ताजा मामला मैहर नगर पालिका से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गोला मठ रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों का का है। यही रास्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के घर तक भी जाता है एवं इसी रास्ते से होकर लोग मैहर के प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर(लाल कोठी) तक भी दर्शन को जाते हैं । आसपास घनी बस्ती बसी हुई है। पुरानी बस्ती एवं गोला मठ के पीछे की ओर रहने वाले निवासी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। दो-दो धार्मिक स्थल होने की वजह से महिलाओं का भी आना जाना लगा रहता है। देखा जा रहा है कि बीते कई हफ्तों से इस मार्ग में लगी हुई स्ट्रीट लाइट सिर्फ दिखाने के लिए शोपीस बनी हुई है। हर खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है किंतु किसी भी खंभे की स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है एवं घुप अंधेरा छाया हुआ है। आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा तो हो ही रही है साथ में किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। घुप अंधेरा छाए रहने की वजह से शाम ढलते ही नशेड़ियों,शराबियों, गंजेडीयो सहित असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है। सड़क के किनारे बैठ कर लोग दारु पीते भी दिख जाते हैं। *ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि विद्युत विभाग क्या लूटमार एवम चोरी डकैती छेड़खानी को बढ़ावा दे रहा है? क्या विद्युत विभाग इतना अक्षम हो गया है कि महज 100 मीटर की दूरी पर कई दिनों से नहीं जल रही स्ट्रीट लाइट को देख नहीं पा रहा है? नगर पालिका के विधुत विभाग के इंजीनियर की विवादित कार्यशैली पर पहले से ही बड़े प्रश्नचिन्ह है, अब ऐसे में नगरपालिका के नाक के नीचे पूरी की पूरी सड़क की स्ट्रीट लाइट कई हफ़्तों से बन्द रहना इन पर एक और प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। देखना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी कब तक इनको पालने पर झुलाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34