मैहर – देवरी, सलैया खेर व इसके आस पास के गांव प्रतिवर्ष गर्मी में गंभीर पेयजल संकट से जूझते हैं।इस वर्ष भी यहां के हालात गत वर्षों की भांति ही हैं।जबकि देवरी में तीन तीन सीमेंट प्लांट की माइंस है जिससे पत्थर निकालकर ये प्लांट व्यापक पैमाने पर लाभ अर्जित करते हैं।इनके द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले ब्लास्ट्स से लोगों के कलेजे हिल जाते है जनजीवन कई प्रकार से प्रभावित होता है।ऐसे में इन प्लांटों को अपने कार्पोरेट सामाजिक दायित्वों का भली भांति निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु तत्परता दिखानी चाहिए जिसमे ये सदैव उदासीन दिखाई देते हैं।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। एस डी एम को लिखे पत्र में उन्होंने देवरी गांव की बहुमूल्य खनिज सम्पदा का दोहन कर भारी लाभ अर्जित कर रहे इन प्लांट्स को देवरी सहित आस पास के माइनिंग प्रभावित गांवों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु टैंकरों के माध्यम से पेयजल वितरित किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही अख्तियार करता है।अपने स्वमेव अहं से ग्रस्त औद्योगिक तानाशाही की प्रतीक इन कम्पनियों पर कोई असर होता है या नहीं।
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR ग्राम देवरी ,सलैया खेर व आस पास के गांवों को पेयजल संकट से उबारने आगे आएं सीमेंट प्लांट : प्रभात