प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कुलभूषण गौतम ने मैहर में हो रहे खनन को लेकर प्रशासन पर लगाया आरोप, कांग्रेस नेता कुलभूषण गौतम ने प्रेस वार्ता में मैहर के अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाते हुए प्रशासन के संलिप्त रहने की बात कही, वही मैहर के खनिज अधिकारी के ऊपर आरोप लगाया कि खनिज अधिकारी मात्र निरीक्षण और जांच कागजों में करते हैं मां शारदा के दर्शन करके वापस लौट आते हैं और उनके घर मैहर के खनिज माफिया पैसा पहुंचाते है, मैहर के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है और उसका पत्थर केजेएस सीमेंट प्लांट द्वारा गलाया जा रहा है, अब सवाल प्रशासन से जो अपनी ईमानदारी की डींगे हांकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता क्या जिले के खनिज अधिकारी मैहर में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर खुलासा कर सकते है,कांग्रेस नेता के आरोपों पर जांच हो तो मैहर के केजेएस सीमेंट प्लांट जाने वाले पत्थर में सरकार के राजस्व की चोरी का मामला बड़े पैमाने में सामने आ सकता है|
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar Maihar केजेएस में जाता है अवैध उत्खनन का पत्थर,खनिज अधिकारी के घर पहुंच रहा पैसा:- कुलभूषण गौतम