मैहर/मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव देवदत्त सोनी ने कहा है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिस पार्टी ने इस देश की आजादी के लिए सैकड़ों कुर्बानियां दी हैं हमारी पार्टी के हर कार्यकर्ता में अंदर उन शहादत को मानते हुए ऐसे लोकतंत्र को समाप्त करने वाले लोगों के सामने लड़ने की हिम्मत है हमारा विरोध जारी रहेगा और भाजपा की इस अलोकतांत्रित तरीके की कीगई कार्रवाई का पूर्व जो विरोध करेंगे साथ ही राहुल गांधी जी की जो सदस्यता समाप्त की गई है उसकी जानकारी जन जन तक पहुंचाने का हम कार्यकर्ता कार्य करेंगे। हालांकि गांधी परिवार में राहुल गांधी से पहले उनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी की भी सदस्यता जा चुकी हैं एक वक्त था, जब उनकी दादी पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता का रद्द होना ही उनके लिए संजीवनी बन गया था. किस्सा वही आपातकाल से जुड़ा है. हुआ यूं कि आपातकाल के बुरे दौर के बाद जब चुनाव हुए तो इंदिरा गांधी को करारी हार मिली. इसके बाद 1977-78 का दौर बेहद नाटकीय रहा. 1978 को इंदिरा गांधी कर्नाटक के चिकमंगलूर से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं थीं।