गांव और ग्रामीण की आज हर बड़ी से बड़ी समस्या श्रीकांत चतुर्वेदी जी के पास आकर समाप्त हो जाती है या कहे तो आज श्रीकांत चतुर्वेदी ग्रामीण क्षेत्र और आम जनमानस की वो मजबूत आस बन चुके है की हर परेशान आदमी को आज एक भरोसा हो चुका है की अगर मैं चतुर्वेदी जी कार्यालय तक अपनी बात पहुंचा दूंगा तो मेरी हर बात सुनी जाएगी और उसका निराकरण भी हो जाएगा। कहा जाए तो जनता और श्रीकांत चतुर्वेदी जी एक दूसरे के पूरक बन चुके । जनसेवक बन पूरे मैहर विधानसभा में आदरणीय श्रीकांत चतुर्वेदी जी लगातार जनसेवा में लगे है,लगभग हर दिन या हर हफ्ते किसी न किसी गांव में बिजली समस्या आती है लेकिन सूचना मात्र से श्री चतुर्वेदी जी और उनकी टीम राहत दिलाने के लिए त्वरित प्रयास में लग जाते है ,अभी ग्राम पंचायत बरहिया में 100 के बी का ट्रांसफॉर्मर जल गया था जिससे वहां के ग्रामीणों को बिजली के साथ अब गर्मी में पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध मिश्रा जी द्वारा सूचना कार्यालय में आ कर बताई गई, जैसे ही श्रीकांत चतुर्वेदी जी से युवा मोर्चा नगर मंडल के अध्यक्ष ने श्रीकांत चतुर्वेदी जी से बात की उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर वहां ट्रांसफार्मर भेज कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई,,श्री चतुर्वेदी जी ने स्पष्ट किया है की जनसेवा के लिए उनके दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले रहते है और क्षेत्र के एक एक आदमी मेरे लिए परिवार के समान है ट्रांसफार्मर लग जाने से युवा मोर्चा की टीम एवं ग्राम वासियों ने श्री चतुर्वेदी जी का आभार जताया है
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान