महू के कद्दावर नेता रामकिशोर शुक्ला के भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने विधायक उषा ठाकुर और संगठन के बड़े नेताओं के कहने से कांग्रेस ज्वाइन की थी क्योंकि विधान विधानसभा चुनाव के दौरान भीतर घाट के चलते भाजपा को महू सीट पर विजय नहीं दिख रही थी। रामकिशोर शुक्ला ने बताया कि महू विधानसभा सीट पर विधायक उषा ठाकुर को जीतने के लिए बड़े नेताओं और विधायक ठाकुर ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने और कांग्रेस से उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए कहा था। जिसके कारण कांग्रेस के वोट बट जाते और विधायक उषा ठाकुर आसानी से चुनाव जीत सकती थी इसी योजना का लाभ उठाते हुए उषा ठाकुर को महू विधानसभा में रिकॉर्ड दर्ज जीत मिली है। शुक्ला ने यह भी कहा की विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुझे भाजपा में फिर शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन दो पक्षों के विवाद के कारण जॉइनिंग में समय लगा इसमें दोनों तरह से में ही पीस गया।
कांग्रेस प्रत्याशी कैसे बना इसके पीछे की रोचक कहानी
अक्टूबर माह में संघ के जिला पदाधिकारी ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि भाजपा प्रत्याशी का पार्टी के वरिष्ठ नेताओ द्वारा खुलकर विरोध किया जा रहा है। जिस कारण लगता है कि भाजपा प्रत्याशी यहां से चुनाव हार जाएगा. इसके लिए आपको कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडना पड़ेगा, इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे जिसकी व्यवस्था पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा की गई है। मैने जब विधायक उषा ठाकुर से चुनाव लडने के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने भी मुझे चुनाव लडने की स्वीकृति दी, उसके बाद मैने चुनाव लडने का फैसला लिया। इन सभी घटनाक्रमो के बाद रणनीति तैयार कि गई मुझे चुनाव महाभारत में कांग्रेस के चक्रव्यूह में लडने के लिए भेजा, जिसमें में वीरगति को प्राप्त हुआ और पांडवो की विजय हुई। इस रणनीति के तहत विधायक उषा ठाकुर 34,000 मतो से विजयी हुई जिसकी कल्पना स्वयं दीदी उषा ठाकुर को भी नही थी, यह बात उन्होने भी स्वीकार की है। मेरे द्वारा दीदी से अनुमति लेकर चुनाव के रण में समर किया और आज दीदी से पुनः अनुमति लेकर उनकी मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता सदस्यता शुल्क भरकर पुनःग्रहण की। जैसा कि राम किशोर शुक्ला ने बताया। पत्रकारों ने जब शुक्ला से पूछा कि आपको कांग्रेस में जाते ही टिकट कैसे मिल गया तो उन्होंने कहा टिकट दिलाने को लेकर मेरी सज्जन सिंह वर्मा जीतू पटवारी सहित मेरे संबंधित मित्रों ने मदद की और मेने कांग्रेस से चुनाव लड़ा, कई लोगों ने आरोप भी लगाएं कि मेने पैसे देकर टिकट लाया हूं लेकिन आपको बता दूं कमलनाथ ऐसे नेता है जिन्होंने बल्कि उल्टा चुनाव लड़ने के लिए पैसे दिए।
MahuNews: रामकिशोर शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा बोले संघ के पदाधिकारी और विधायक उषा ठाकुर के कहने पर ही लड़ा था कांग्रेस से चुनाव
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores







Total Users : 13279
Total views : 32179