मैं मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से आप सभी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। यह स्वागत केवल शब्दों में नहीं है, यह स्वागत आत्मीय है, यह स्वागत भावनात्मक है। उन भावनाओं का प्रकटीकरण आप इंदौर की सड़कों पर देख रहे हैं : CM
मध्यप्रदेश नई संभावनाओं से भरा हुआ है। प्रदेश प्रोग्रेसिव नीतियों के साथ अपने सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत करता है। हमने न केवल दिल के दरवाजे नहीं खोले बल्कि इंदौर के लोगों ने तो घरों के दरवाजे भी खोल दिए। हम अपने अतिथियों के सत्कार में लगे हैं: CM
मुख्यमंत्री से इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यूएई से पधारे भवन इंटरप्राइजेज के फाइनेंशियल एडवाइजर श्री अनिल के नाहर ने भेंट कर मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश संबंध में चर्चा की।






Total Users : 13153
Total views : 32001