Wednesday, December 10, 2025

Madhya Pradesh News 9 April 2025 | Bhopal News | TKN News | India Trending News

  1. इंदौर बावड़ी हादसे में बड़ा फैसला, सभी आरोपी बरी!

इंदौर के दर्दनाक बावड़ी हादसे में 36 मौतों के बावजूद मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष और सचिव को कोर्ट ने किया बरी। अदालत ने पुलिस की जांच को नाकाफी बताया, 33 गवाह और 150 दस्तावेज भी न साबित कर सके आरोप। पीड़ित परिवारों के लिए यह फैसला बना एक और पीड़ा की वजह, अब सवाल उठे न्याय प्रक्रिया पर।

  1. चलती ट्रेन में चोरी, 26 लाख के जेवरात के साथ गूंगा-बहरा चोर पकड़ा गया!

इटारसी जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने वाले एक गूंगे-बहरे चोर को राजस्थान के बाड़मेर, पाकिस्तान बॉर्डर के पास से पकड़ा। CCTV फुटेज से हुई पहचान, आरोपी के पास से 26 लाख रुपये के जेवरात बरामद। कोयम्बटूर-जबलपुर एक्सप्रेस में यात्री का बैग चोरी हुआ था। बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड के, पुलिस को चोर तक पहुँचने में लगी कई दिन की मशक्कत।

  1. मजदूर को 314 करोड़ का नोटिस! इनकम टैक्स की कार्रवाई से परिवार में मचा कोहराम

बैतूल के मजदूर चंद्रशेखर को मिला 314 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, परिवार में मचा हड़कंप। महीने में सिर्फ 15 हजार कमाने वाले चंद्रशेखर की पत्नी सदमे में, नागपुर अस्पताल में भर्ती। सरकारी सिस्टम की चूक या कोई बड़ा फर्जीवाड़ा?

  1. “इंसाफ की गुहार में तपती सड़कों पर लोटे मजबूर दंपत्ति”

इंदौर में इंसाफ न मिलने से टूटा एक दंपत्ति, 40 डिग्री तापमान में जलती सड़कों पर लोटते हुए कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे। दो साल से प्लॉट पर कब्जा, धमकियों और सिस्टम की चुप्पी से परेशान थे पति-पत्नी। थाने, अफसर और कलेक्ट्रेट सब जगह लगाए गुहार, लेकिन मिला सिर्फ़ इंतज़ार। आखिरकार सड़क पर उतार दी अपनी पीड़ा, बोले – अब नहीं मिला न्याय, तो करेंगे बड़ा कदम।

  1. सिंगरौली में मुआवजा माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर!

सिंगरौली में प्रशासन ने मुआवजा के लालच में बने फर्जी मकानों को अवैध घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 6000 से ज्यादा घर बिना नियम के बनाए गए, अब माफियाओं में खौफ का माहौल है। कलेक्टर ने साफ कहा — अधिग्रहण से पहले के घरों को ही मिलेगा मुआवजा।
बाहरी लोगों ने किसानों से जमीन खरीदकर सरकारी खजाने को लूटा था।

  1. नर्मदापुरम यूनिवर्सिटी में चपरासी से जांच कराना पड़ा भारी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूनिवर्सिटी परीक्षा की कॉपियां चपरासी से जांचवाई गईं। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जांच के बाद दो प्रोफेसर सस्पेंड, एक अतिथि विद्वान समेत तीन लोग बर्खास्त कर दिए गए। सरकार ने सख्त कार्रवाई कर संदेश दिया—शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

  1. दतिया के राजगद्दी पर नया विवाद!

मध्य प्रदेश के दतिया में राजगद्दी को लेकर घमासान मच गया है। राहुल देव सिंह ने खुद को 14वां राजा घोषित कर हेरिटेज होटल में किया राजतिलक। लेकिन राजपरिवार और ठाकुर समाज ने इसे अवैध बताया, कार्यक्रम से रखा दूरी। अब राहुल देव सिंह को ‘गोविंद सिंह जू देव’ के नाम से जाना जाएगा।

  1. भोपाल में किताबों की लूट! अब जागा प्रशासन

भोपाल में अभिभावकों को 1 हज़ार की किताबें 4 हज़ार में खरीदनी पड़ीं, मगर प्रशासन सोता रहा। अब जब किताबें बिक गईं, तब जाकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीम गठित की। आदेश में चेतावनी—स्कूलों ने दबाव डाला तो होगी कड़ी कार्रवाई। शिकायत के लिए नंबर भी जारी, तुरंत होगी कार्रवाई।

  1. “इंदौर बावड़ी हादसे में 36 मौतें, आरोपी ट्रस्ट अध्यक्ष-सचिव बरी!”

इंदौर बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के मामले में ट्रस्ट अध्यक्ष और सचिव को कोर्ट ने दोषमुक्त किया। 150 से ज्यादा सबूत, 33 गवाहों की गवाही भी आरोप साबित नहीं कर पाई। पुलिस ने सिर्फ बयानों के आधार पर केस दर्ज किया, अफसरों की भूमिका की जांच नहीं हुई रामनवमी पर हवन के दौरान भीड़ और गर्मी से मंदिर की बावड़ी की स्लैब टूट गई थी।

  1. भोपाल में पहुंचे जैन संत, मंत्री प्रहलाद पटेल से बोले – भारत को बनाओ हिंसा मुक्त हिंदू राष्ट्र!

भोपाल पहुंचे जैन संत आचार्य प्रमाण सागर जी, मंत्री प्रहलाद पटेल ने परिवार संग किया पाद प्रक्षालन। पंचायत मंत्री के सरकारी आवास पर किया शंका समाधान और लोगों से जुड़ीं जिज्ञासाएं सुलझाईं। हिंदू राष्ट्र की मांग पर बोले – हिंदू कोई जाति नहीं, वह है जो हिंसा से दूर रहे।
कहा – भारत को बनाओ पूर्णत: अहिंसा आधारित हिंदू राष्ट्र, तभी होगा असली विकास।

  1. पुराने कानूनों पर नई सरकार की नजर

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार आज़ादी से पहले के 9 विभागीय कानूनों में बड़ा बदलाव चाहती है। लेकिन अफसर खुद तय नहीं कर पा रहे कि कौन से नियम हटें और कौन से बदले जाएं। विधि विभाग ने सब जानकारी दे दी, फिर भी विभागों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
लाइसेंस, कर्जमाफी, अकाल राहत जैसे मुद्दे अब बदलाव की कतार में हैं।

  1. ग्वालियर में पुलिसकर्मी से लूट, एक किलोमीटर तक घसीटते ले गए बदमाश

ग्वालियर में एटीएम से पैसे निकाल रहे एक हवलदार से चार बदमाशों ने 30 हजार की लूट की और भागते वक्त उसे कार के बोनट पर लटकाकर एक किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस ने सभी आरोपी दबोच लिए हैं, जो यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रोफेशनल अपराधी हैं। इनके पास 26 बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं और ये दिल्ली से गैंग चलाते थे। पकड़ से बचने के लिए कभी ओला ड्राइवर तो कभी सब्जीवाले बनकर छिपते थे।

  1. अनूपपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस की टक्कर से तीन की मौत

अनूपपुर के राजेंद्रग्राम मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ित बड़हर गांव से अनूपपुर मंडी अनाज बेचने जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

  1. सागर में सूना मकान बना चोरों का निशाना, नकदी-ज्वेलरी समेत लाखों की चोरी

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित पंडापुरा में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की चेन, अंगूठी और ₹1.40 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अभिषेक चौरसिया नवरात्रि पर परिवार संग पैतृक गांव गया था। लौटने पर घर बिखरा मिला और अलमारी टूटी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

  1. रायसेन में अतिथि शिक्षकों ने उठाई स्थायी नीति की मांग, सौंपा ज्ञापन

रायसेन में अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर स्थायी नियुक्ति की मांग की। उन्होंने परीक्षा तक 12 महीने का सेवा एग्रीमेंट, आदिवासी विभाग का रुका वेतन और हटाए गए शिक्षकों को पुनः मौका देने की मांग भी उठाई।

  1. धार में गर्मी का कहर शुरू, पारा 42 के पार

धार और आसपास के गांवों में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बीते 48 घंटों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सुबह 10 बजे के बाद गर्म हवाएं चलने लगती हैं और रात में भी राहत नहीं मिल रही। चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है।

  1. छिंदवाड़ा में अचानक मौसम का मिज़ाज बदला, बारिश-ओलों से राहत भी, दिक्कत भी

छिंदवाड़ा में बुधवार दोपहर अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ ओले गिरे। सिंगोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ सड़क पर गिरा, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। कहीं झमाझम बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। लेकिन तेज हवाओं और गिरते पेड़ से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

  1. दमोह मिशन अस्पताल कांड: 7 मौतों का गुनहगार फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

दमोह मिशन अस्पताल में 7 मरीजों की मौत का जिम्मेदार फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ डॉ. नरेंद्र केम जॉन पुलिस रिमांड पर है। लंदन के नामी कार्डियोलॉजिस्ट का नाम अपनाकर इस ठग ने फर्जी दस्तावेज बनवाए और 15 हार्ट ऑपरेशन कर डाले। मरीजों की मौत के बाद खुलासा हुआ, और अब मानवाधिकार आयोग भी जांच में जुटा है। आरोपी प्रयागराज से पकड़ा गया।

  1. लाड़ली बहना योजना: 23वीं किस्त की बड़ी खुशखबरी!

मध्य प्रदेश की करोड़ों बहनों को फिर मिलेगा संबल, लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जल्द ही खातों में आएगी। इस बार भी बहनों को मिलेंगे 1250 रुपये। मई 2023 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 22 किश्तें मिल चुकी हैं। सरकार सालाना 15,000 रुपये की मदद देकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।

  1. UPI New Rules: अब बड़े भुगतानों का रास्ता खुलेगा!

आरबीआई ने UPI से पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन की लिमिट बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों—दोनों को बड़ा फायदा मिलेगा। अब बड़े डिजिटल भुगतान आसान होंगे और कैश ट्रांजैक्शन में भी कमी आएगी। यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत प्रयास माना जा रहा है।

  1. मध्यप्रदेश में वीआईपी मूवमेंट तेज, पीएम मोदी समेत तीन बड़े नेताओं का दौरा

मध्यप्रदेश में 10 से 17 अप्रैल के बीच प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और नितिन गडकरी के दौरे तय हैं। पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर के श्री आनंदपुर धाम आएंगे, जबकि शाह 13 को भोपाल और 17 को नीमच पहुंचेंगे। नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार के बदनावर से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने इन दौरों की तैयारियों की समीक्षा की है।

  1. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: RPF ने मिलाए 595 मासूमों को उनके अपनों से

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत 2024-25 में 595 बिछड़े या लापता बच्चों को उनके परिवार या संबंधित संस्थाओं को सौंपा। RPF यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज भी निभा रही है। बीते वित्तीय वर्षों में यह उपलब्धि जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचायक बनी है।

  1. ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर की भर्ती, सालाना सैलरी 12 लाख तक

ICICI बैंक ने मध्य प्रदेश में रिलेशनशिप मैनेजर की भर्ती निकाली है, जिसमें 1 से 10 साल के एक्सपीरियंस वालों को मौका मिलेगा। बैंक 2 से 12 लाख रुपये सालाना तक सैलरी ऑफर कर रहा है। यह नौकरी बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का शानदार अवसर है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

  1. छात्रों को 45 दिन की छुट्टी, लेकिन शिक्षकों के लिए आधी राहत

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। छात्रों को पूरे 45 दिन की छुट्टी मिलेगी, लेकिन शिक्षकों को 1 जून से स्कूल में हाजिरी देनी होगी। बच्चों में खुशी की लहर है और अभिभावक समर वेकेशन की प्लानिंग में जुट गए हैं।

  1. इंदौर में इंसाफ की गुहार में तपती सड़क पर लोटता रहा दंपत्ति

इंदौर के तेजाजी नगर में एक दंपत्ति ने प्लॉट पर अवैध कब्जे और जान से मारने की धमकियों के खिलाफ इंसाफ की मांग में तपती डामर पर लोटकर विरोध जताया। दो साल से थाने और कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काटने के बाद भी कार्रवाई न होने से मजबूर होकर ये कदम उठाया। उनकी जलती हुई पीठें सिस्टम की संवेदनहीनता की गवाही दे रही थीं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores