दिल्ली के करावल नगर में सशस्त्र बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। करावल नगर के प्रह्लाद चौक पर ज्वेलरी की दुकान पर बदमाशों ने हाथ साफ किया है।
नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में 40 लाख की लूट को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के करावल नगर के प्रह्लाद चौक पर ज्वेलरी की दुकान पर बदमाशों ने दिन-दहाड़े हाथ साफ किया। सशस्त्र बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। पुलिस मौके पर मौजूद है और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
हालही में छात्रों पर भी हुआ था हमला
हालही में करावल नगर में छात्रों पर भी हमला होने की खबर सामने आई थी। करावल नगर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास कुछ अज्ञात लोगों ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने आए कुछ छात्रों पर कथित तौर पर हमला किया था। करावल नगर थाने में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी।
अधिकारी के मुताबिक, तुकमीरपुर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 17 साल के एक छात्र ने पुलिस को बताया था कि परीक्षा केंद्र के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर और उसके दो सहपाठियों पर तब हमला किया, जब वे परीक्षा देने के बाद घर जा रहे थे। उन्होंने बताया था कि सभी घायल छात्रों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें उपचार किये जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
बता दें कि करावल नगर से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा विधायक बने हैं। उन्हें दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बनाया गया है। ऐसे में कपिल के एरिया में हो रही घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कानून मंत्री के खुद के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होने से विपक्ष को एक मुद्दा मिल गया है।