तमिलनाडु के मदुरै सीट पर बीजेपी ने पेशे से प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन को उम्मीदवार बनाया है. अब चुकी वह एक प्रोफेसर हैं तो अपना चुनावी अभियान भी एक ट्रिक के साथ डिजाइन किया है. जी हां, उन्होंने अपने आपको मतदान और नतीजे के पहले ही ‘MP’ घोषित कर दिया है.
लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के मदुरै सीट पर मुकाबला तो दिलचस्प है ही, यहां उम्मीदवारों का चुनावी अभियान भी रोचक है. खासतौर पर बीजेपी उम्मीदवार रामाश्रीनिवासन मतदान के पहले ही अपने आपको ‘MP’ के रूप में पेश करने लगे हैं. ‘MP’ यानी ‘Madurai For Professor.’ इस सीट पर दो उम्मीदवार एक लेखक हैं जो दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं एक उम्मीदवार पेशे से डॉक्टर हैं.मदुरै सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है, जहां इंडिया गठबंधन में यह सीट सीपीआई (एम) के खाते में आई है. पिछले चुनाव में इस सीट पर सीपीआई (एम) के एस वेंकटेशन ने जीत दर्ज की थी और पार्टी ने एक बार फिर उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है.वहीं एआईएडीएमके बीजेपी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने इस सीट से डॉक्टर पी सरवनन को टिकट दिया है.