रीवा में डरा-सहमा पति, SP ऑफिस पहुंचा मदद की गुहार लेकर
रीवा जिले के बसेड़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी की अजीबो-गरीब हरकतों से परेशान होकर दो मासूम बच्चों को साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। पति हीरालाल साकेत का आरोप है कि उसकी पत्नी हर बहस के बाद उसे ‘ड्रम’ की धमकी देती है, जिससे उसकी जान खतरे में है। मेरठ के चर्चित ‘नीले ड्रम कांड’ का असर अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है और इस घटना ने एक सामान्य पारिवारिक विवाद को सनसनीखेज बना दिया है।
‘मेरठ वाली मुस्कान’ की धमकी और मानसिक तनाव
हीरालाल का कहना है कि उसकी पत्नी अब उसे साफ-साफ धमकी देती है कि वह उसका हाल मेरठ की वायरल घटना जैसा कर देगी। पति के मुताबिक, हर लड़ाई के बाद पत्नी मायके चली जाती है और देर रात किसी अजनबी से मोबाइल पर बातचीत करती है। जब हीरालाल इसका विरोध करता है तो पत्नी कहती है, “ड्रम तैयार है, सोच लेना।” ऐसे माहौल में हीरालाल को अपनी और अपने बच्चों की जान का डर सताने लगा है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
बच्चों की चिंता में टूटा पिता, आरोपों की झड़ी
हीरालाल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसके तीन छोटे बच्चों की उम्र 8, 7 और 5 साल है। पत्नी कई बार बच्चों को छोड़कर मायके चली जाती है और अपनी मर्जी से लौटती है। उसका यह भी आरोप है कि पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। हीरालाल की ये फरियाद अब सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग इसे एक और ‘ड्रम कांड’ के रूप में देख रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, सच सामने लाने की कोशिश
रीवा की एडिशनल एसपी आरती सिंह ने मीडिया को बताया कि हीरालाल द्वारा दी गई शिकायत में कई गंभीर आरोप हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को बुलाया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। अब देखना होगा कि क्या यह मामला भी महज पारिवारिक विवाद है या वाकई इसमें कोई गंभीर साजिश छुपी है।







Total Users : 13294
Total views : 32196