02 फरवरी को भिण्ड जिले के लहार ब्लॉक में भारत के लेनिन कहे जाने वाले क्रांतिकारी अमर शहीद बाबू जगदेवप्रसाद कुशवाह जी का लहार के बहुजन समाज और कुशवाह समाज के युवाओं ने
हतोत्साह के साथ जयंती मनाई गईं, सभी ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
। बाबू जगदेव प्रसाद की फोटो को साजा करते हुए
भारत के लेनिन कहे जाने वाले क्रांतिकारी अमर शहीद बाबू जगदेवप्रसाद कुशवाह जी की जयंती बड़े धूम धाम से कुशवाह समाज और बहुजन समाज के युवाओ द्वारा मनाई गयी,,जिसमे मुख्य रूप से जबर सिंह कुशवाह,संदीप कुस्तवार,-कमलेश कुशवाहा (पूर्वपार्षद),अनंत कुशवाह सर , कामता प्रसाद कुशवाह, दिलीप कुमार एडवोकेट, संतोष सिंह कुशवाह, नरेंद्र सिंह कुशवाह, डॉ शोभाराम कुशवाह,संजय, सुलभ, भरत सिंह, केशव मिस्त्री, रोशन कुशवाहा (पूर्व पार्षद),संतराम कुशवाह,(शिक्षक) और सभी युवा साथी उपस्थित रहे! जबरसिंह कुशवाहा जी ने कहा बाबू जगदेव प्रसाद देश में 100 फिसदी लोगो में से 90 फिसदी एससी/एसटी/ओबीसी के हक अधिकार और सामाजिक न्याय की बात करते थे बही संदीप कुस्तवार जी ने कहा कि बाबूजी जगदेव प्रसाद कहते थे कि हमारी पहली पीढ़ी मारी जायेगी, दूसरी पीढ़ी जेल जायेगी और तीसरी पीढ़ी शासन करेगी! युवा साथियों ने भी इस मौके पर बाबू जगदेव प्रसाद की छायाप्रति लोगो पर भेंट की!
संदीप कुस्तवार जी अपने वक्तव्य में कहा: हमे चाहिए इज्जत रोटी , मिटे गरीबी और अमीरी , मिटे चाकिरीज और मजूरी ,समता बिना समाज नहीं, बिन समाज जनराज नहीं।
इतिहास जानें :—बाबू जगदेव प्रसाद (2 फरवरी 1922 – 5 सितंबर 1974), वैकल्पिक रूप से जगदेव प्रसाद के रूप में जाने जाते हैं और जगदेव बाबू के नाम से लोकप्रिय हैं , एक भारतीय राजनीतिज्ञ और बिहार विधान सभा के सदस्य थे , जिन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था 1968 में सतीश प्रसाद सिंह मंत्रिमंडल में चार दिनों के लिए। एक महान समाजवादी और अर्जक संस्कृति के समर्थक , वह शोषित दल (बाद में शोषित समाज दल) के संस्थापक थे और भारत की जाति व्यवस्था के कट्टर विरोधी और आलोचक थे । उन्हें ” बिहार का लेनिन ” उपनाम दिया गया था
संवाददाता____ शेर सिंह कुस्तवार