अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरे मंडे को फिल्म की कमाई में कमी देखी गई। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने कुल कितनी कमाई की है और कैसे ये अक्षय के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है? आइए जानें, ‘केसरी 2’ के 11वें दिन का कलेक्शन क्या रहा और इसने किन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ा।
‘केसरी 2’, जो कि जलियाँवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है, ने अपने 11वें दिन 3 करोड़ की कमाई की। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन, और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आ रहे हैं, जिनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लिया। हालांकि, फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसने अपने कुल कलेक्शन को 68.40 करोड़ रुपये तक पहुंचा लिया। पहले सप्ताह में ही इसने 46.1 करोड़ की कमाई कर ली थी।
‘केसरी 2’ के लिए दूसरा मंडे कठिन साबित हुआ, लेकिन इसके बावजूद यह अक्षय कुमार के पिछले एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रही। सम्राट पृथ्वीराज, जो अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म थी, का लाइफटाइम कलेक्शन 68.05 करोड़ था। लेकिन ‘केसरी 2’ ने अब 68.40 करोड़ के साथ इस रिकॉर्ड को मात दी। यह फिल्म कोविड के बाद अक्षय कुमार की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (134.93 करोड़) को पीछे छोड़ने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है।
फिल्म के कंटेंट और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस पर दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं। ‘केसरी 2’ एक कोर्टरूम ड्रामा है जो जलियाँवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने बैरिस्टर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो नरसंहार के पीड़ितों के लिए ब्रिटिश साम्राज्य और जनरल डायर का बहादुरी से सामना करता है। इसके साथ ही आर माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले का दमदार रोल अदा किया है, जो फिल्म को एक इंटेंस ड्रामा बनाता है।
कोविड के बाद अक्षय कुमार की फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ‘केसरी 2’ की कमाई भी इस लिस्ट में जगह बना चुकी है। फिल्म ने अक्षय कुमार की बाकी बड़ी फिल्मों जैसे ‘सूर्यवंशी’ (195.04 करोड़), ‘ओएमजी 2’ (150 करोड़), और ‘स्काई फोर्स’ (134.93 करोड़) के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। अब, अक्षय के फैंस को ‘केसरी 2’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं, क्योंकि यह फिल्म अब उनकी बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है।





Total Users : 13151
Total views : 31997