Friday, December 5, 2025

‘केसरी 2’ की धमाकेदार वापसी: चौथे दिन तोड़े 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, अक्षय कुमार ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर हलचल

Hero Image

क्या एक हीरो, जिसकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था, सिर्फ चार दिन में बॉलीवुड के पूरे समीकरण बदल सकता है? क्या सिर्फ 1000 स्क्रीनों पर रिलीज़ एक फिल्म, करोड़ों की कमाई कर सकती है? और क्या एक सच्ची घटना पर बनी कहानी, इस डिजिटल और मारधाड़ भरे दौर में भी दर्शकों के दिल जीत सकती है? जवाब है—हां, अगर नाम हो ‘केसरी 2’ और चेहरे पर हो अक्षय कुमार का विश्वास। जलियांवाला बाग की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म ना सिर्फ दिल छू रही है, बल्कि कमाई में भी बॉलीवुड के बड़े नामों को पीछे छोड़ रही है।

‘केसरी 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा चौथे दिन भी जारी है। तरण आदर्श के अनुसार फिल्म को केवल 1000 स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया, फिर भी इसने 4 दिनों में 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉलीवुड के बड़े नामों को हिला दिया है। पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन रफ्तार पकड़ी और चौथे दिन 6.45 करोड़ (अनुमानित) की कमाई करते हुए कुल 36.07 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि जब कंटेंट दमदार हो और कहानी दिल से निकली हो, तो उसे कम स्क्रीन भी नहीं रोक सकते।

‘केसरी 2’ ने 2025 की अब तक की 14 में से 9 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें ‘इमरजेंसी’, ‘आजाद’, ‘बैडऐस रविकुमार’ और ‘क्रेजी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। खास बात यह है कि फिल्म ने ‘देवा’ (33.9 करोड़) को भी पछाड़ दिया है और अब सिर्फ ‘द डिप्लोमैट’ (35.9 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है, जो संभवतः आज के कलेक्शन के साथ हो जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो ‘जाट’ के बाद ‘केसरी 2’ 2025 की दूसरी ऐसी फिल्म बन जाएगी जिसने 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को चार दिन में ही मात दे दी है।

लगभग एक दर्जन फ्लॉप फिल्मों के बाद, ‘केसरी 2’ अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज़बरदस्त वापसी बनकर उभरी है। ना सिर्फ दर्शकों ने फिल्म को सिर आंखों पर बिठाया है, बल्कि क्रिटिक्स भी उनके अभिनय को अब तक का सर्वश्रेष्ठ मान रहे हैं। अक्षय ने केसरी में सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हैं। यह किरदार न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि आज के भारत में न्याय और साहस की मिसाल भी बन गया है।

निर्देशक करण सिंह त्यागी की यह डेब्यू फिल्म, सिर्फ एक पीरियड ड्रामा नहीं बल्कि भारतीय जनमानस को झकझोरने वाली कहानी है। ₹150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की कानूनी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय इतिहास की सबसे कम चर्चित मगर सबसे जरूरी कहानियों में से एक है। ऐसे समय में जब सिनेमाघरों में मसाला फिल्मों की भरमार है, ‘केसरी 2’ जैसी संवेदनशील फिल्म का कामयाब होना भारतीय सिनेमा की दिशा बदलने वाला पल हो सकता है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores