कटनी:-जिला कटनी के समीप स्थित ग्राम पंचायत चाका में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सिर्फ चाका में ही नहीं बल्कि संपूर्ण कटनी जिले के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है क्योंकि हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान जी स्वामी अपनी विशालकाय छवि से श्रद्धालुओं के लिए दिव्य एवं आकर्षित मूर्ति है। जिस के लिए हनुमान मंदिर में कमेटी का महत्वपूर्ण योगदान के लिए चाका ग्राम के अश्विनी परोहा पुरुषोत्तम महाराज जी के मार्गदर्शन में नव निर्माण भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसके लिए दिनांक 10 मई 2023 से राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्रीमद् वाल्मीकि रामायण कथा का प्रारंभ है। अतः आप सभीप्रिय भक्तवृंद , परमपिता परमात्मा की अहेतुकी कृपा एवं गुरुजनों की अविरल कृपा से हमारे ग्राम में स्थित श्री बजरंग मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संचालित श्रीमद बाल्मीकीय रामायण कथा महामहिम्न महोत्सव में सहभागी बनें एवं अमृतमयी कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित करें । :
कार्यक्रम:-
दिनांक 10 मई 2023 को भव्य शोभायात्रा के साथ बैठक की
दिनांक 18 मई 2023 को हवन एवं 19 मई 2023 को विशाल भंडारा