कटनी। मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कटनी के सहयोग से अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम झूलेलाल मंदिर परिसर माधवनगर मे न्यायाधीश यू.के. सोनकर, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद पतितोषण आयोग के मुख्य आतिथ्य, हरिशंकर शुक्ल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की अध्यक्षता, बालेन्द शुक्ल जिला आपूर्ति अधिकारी कटनी के विशिष्ट अतिथि मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे नापतौल विभाग, बिजली विभाग, उपभोक्ता उत्थान संगठन के स्टाल लगे रहे, मुख्य अतिथि न्यायाधीश सोनकर ने उपभोक्त संरक्षण कानून की विस्तृत जानकरी देते हुए बताया कि सस्ता, शुलभ न्याय पाने निसंकोच फोरम मे आना चाहिए। अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल ने नये उपभोक्ता संरक्षण कानून की जानकारी विस्तार से देते हुए विश्व का सर्वोत्तम कानून बताया, जहा कम खर्चे पर बिना दलील, विना वकील, सुलभ न्याय मिलता है, उपभोक्ता आयोग मे सदस्य की कमी का जिक्र करते हुए शुक्ल ने कहा कि शासन की उदासीनता के चलते हो रहा है। नया मंत्रिमंडल गठित होते ही सभी आयोग मे सदस्य तथा न्यायाधीश की नियुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मे श्री शुक्ल ने 10 बिनदुओ का सुझाव भी सरकार को देने का निर्णय किया। कार्यक्रम को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ल, उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष के.एल. पांडेय, अनन्त तिवारी, श्रीमती ऊषा पांडेय, प्रीती सेन, कल्पना दुबे, वेयरहाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री सेगर, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मिश्रा ने किया। इस अवसर पर झममटमल थारवानी, श्रीचंद मनवानी, राजा जगवानी, पीताम्बर भेरवानी, डा प्रशान्त नायक, हीरालाल जायसवाल, श्री परौहा, लक्ष्मण नंदवानी, सुमन सैनी, सोनम तिवारी, पाठक, मीना सिह बघेल, ओम.पी. दुवे, एस.एन.परोहा, एड. उमाकांत गर्ग ,के.के. दुवे कामर्शियल मैनेजर रेल्वे सहित सैकडो सदस्य उपस्थित रहे।
:अनुपम अनूप