कटनी कर्नाटक राज्य के शंकर सम्प्रदाय के मठों में 800 साल पूर्व कावेरी नदी के तट पर स्थापित यडतोरे श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ के मठाधिपति राज्य अतिथि राज्य शासन श्री श्री शंकर भारती महास्वामी बुधवार को नगर आगमन दद्दा जी धाम झिंझरी में हुआ।
जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महास्वामी के महासंरक्षकत्व और श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी के संरक्षत्व में स्थापित वेदांत भारती संस्था द्वारा धार्मिक, तात्विक, सामाजिक कार्यों से सर्वदा अनुग्रह कर रहे है। श्री श्री शंकर भारती महास्वामी द्वारा आदि शंकराचार्य जी द्वारा रचित सौंदर्य लहरी का स्रोत्र गुरुवार को प्रातः 10 बजे दद्दा धाम में किया जाएगा।
