ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
किसानों को अब तक 246 करोड़ रुपए का किया गया भुगतान, पिछले साल की तुलना में अब तक 98 फ़ीसदी हो चुकी खरीदी
कटनी – जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 36 हजार 274 किसानों से 3 लाख 28 हजार 65 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। इसमें से दो लाख 40 हजार 8 मेट्रिक टन धान का परिवहन भी किया जा चुका है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 246 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। पिछले साल की तुलना में अब तक 98.15 प्रतिशत खरीदी हो चुकी हैं।
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य में इस साल कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा की गई कारगर निगरानी की व्यवस्था, नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती, राजस्व अधिकारियों और खाद्य अधिकारियों के द्वारा ी उपार्जन केन्दों का औचक निरीक्षण की वजह से केवल किसानों की धान उपार्जित हुई है। कई मामलों में कार्यवाही भी की गई। जिनमें उपार्जन केंद्र प्रभारी, स्व-सहायता समूह के संचालक सहित व्यापारियों की धान ट्रक सहित जब्ती कर पुलिस थाना में प्राथमिकी तक शामिल है। इस प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद की सख्ती की वजह से जिले के खरीदी केंद्रों में दलालों, बिचौलियों और व्यापारी अपना धान नहीं बेच सके।
धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी
जिले में धान उपार्जन के मामले में जिले की बहोरीबंद तहसील अग्रणी है। यहां अब तक 8 हज़ार 465 किसानों से 77 हजार 936 मीट्रिक टन धान उपार्जन की गई है। जो जिले की सभी तहसीलों में सर्वाधिक है।
इसके अलावा ढीमरखेड़ा तहसील में 6 हजार 191 किसानों से 48 हजार 845 मीट्रिक टन धान खरीदी गई। जबकि कटनी तहसील में 3 हजार 280 किसानों से 34 हजार 896 मीट्रिक टन, बड़वारा तहसील में 4 हजार 513 किसानों से 33 हजार 844 मीट्रिक टन, बरही तहसील में 4 हजार 244 किसानों से 37 हजार 889 मीट्रिक टन धान अब तक उपार्जित की जा चुकी है।
साथ ही रीठी तहसील के 4 हजार 435 किसानों से 40 हजार 789 मीट्रिक टन धान और विजयराघवगढ़ तहसील के 3 हजार 602 किसानों से 30 हजार 25 मीट्रिक टन तथा स्लीमनाबाद तहसील में 1544 किसानों से 14 हजार 61 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है।
16 जनवरी तक होगी खरीदी
जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 16 जनवरी तक होगा। धान उपार्जन हेतु जिले के 84 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। किसानों से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। अब तक 41 हजार 781 किसानों ने स्लॉट बुकिंग किया है।
स्लॉट बुकिंग
धान उपार्जन हेतु 9 जनवरी के लिए 169 किसानों की स्लॉट बुकिंग है। जबकि 10 जनवरी के लिए 53, 11 जनवरी के लिए 30, 12 जनवरी के लिए 19और 13 जनवरी के लिए 12 स्लॉट बुक है।