किसानों को अब तक 246 करोड़ रुपए का किया गया भुगतान, पिछले साल की तुलना में अब तक 98 फ़ीसदी हो चुकी खरीदी
कटनी – जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 36 हजार 274 किसानों से 3 लाख 28 हजार 65 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। इसमें से दो लाख 40 हजार 8 मेट्रिक टन धान का परिवहन भी किया जा चुका है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 246 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। पिछले साल की तुलना में अब तक 98.15 प्रतिशत खरीदी हो चुकी हैं।
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य में इस साल कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा की गई कारगर निगरानी की व्यवस्था, नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती, राजस्व अधिकारियों और खाद्य अधिकारियों के द्वारा ी उपार्जन केन्दों का औचक निरीक्षण की वजह से केवल किसानों की धान उपार्जित हुई है। कई मामलों में कार्यवाही भी की गई। जिनमें उपार्जन केंद्र प्रभारी, स्व-सहायता समूह के संचालक सहित व्यापारियों की धान ट्रक सहित जब्ती कर पुलिस थाना में प्राथमिकी तक शामिल है। इस प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद की सख्ती की वजह से जिले के खरीदी केंद्रों में दलालों, बिचौलियों और व्यापारी अपना धान नहीं बेच सके।
धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी
जिले में धान उपार्जन के मामले में जिले की बहोरीबंद तहसील अग्रणी है। यहां अब तक 8 हज़ार 465 किसानों से 77 हजार 936 मीट्रिक टन धान उपार्जन की गई है। जो जिले की सभी तहसीलों में सर्वाधिक है।
इसके अलावा ढीमरखेड़ा तहसील में 6 हजार 191 किसानों से 48 हजार 845 मीट्रिक टन धान खरीदी गई। जबकि कटनी तहसील में 3 हजार 280 किसानों से 34 हजार 896 मीट्रिक टन, बड़वारा तहसील में 4 हजार 513 किसानों से 33 हजार 844 मीट्रिक टन, बरही तहसील में 4 हजार 244 किसानों से 37 हजार 889 मीट्रिक टन धान अब तक उपार्जित की जा चुकी है।







Total Users : 13152
Total views : 31999