Home Uncategorized KATNI : आयुक्त निःशक्तजन, संदीप रजक ने दृष्टिबाधित दिव्यांग को दिया 20 हजार का चेक, दिव्यांगों के प्रति कलेक्टर की संवेदनशीलता की सराहना की

KATNI : आयुक्त निःशक्तजन, संदीप रजक ने दृष्टिबाधित दिव्यांग को दिया 20 हजार का चेक, दिव्यांगों के प्रति कलेक्टर की संवेदनशीलता की सराहना की

0
KATNI : आयुक्त निःशक्तजन, संदीप रजक ने दृष्टिबाधित दिव्यांग को दिया 20 हजार का चेक, दिव्यांगों के प्रति कलेक्टर की संवेदनशीलता की सराहना की

कटनी( 13 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी मे आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक ने शुक्रवार को बड़वारा के विलायत खुर्द ग्राम निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग प्रदीप कुमार रजक को जिला रेडक्रास समिति की ओर से 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक ने कटनी जिला प्रशासन की दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि, दिव्यांग प्रदीप को दी गई, राशि उसके बी.ए.एल.एल.बी की पढ़ाई की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हो सकती है। आयुक्त संदीप रजक ने कहा कि प्रदीप अपनी पढाई पूरी कर ज्यूडीशियरी और वकालत के क्षेत्र में आगे जा सकता है।

image 191
DIVYAANG प्रदीप को चेक देते कलेक्टर और आयुक्त

आयुक्त संदीप रजक ने इस अवसर पर कहा की कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिव्यांग प्रदीप के प्रति सहृदयता दिखाते हुए जिस प्रकार से तत्काल जिला रेडक्रास समिति से जिस तत्परता से 20 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की वह जाहिर करता है कि दिव्यांगजनो के लिए जिला प्रशासन बहुत ही संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!