कटनी( 13 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी मे आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक ने शुक्रवार को बड़वारा के विलायत खुर्द ग्राम निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग प्रदीप कुमार रजक को जिला रेडक्रास समिति की ओर से 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक ने कटनी जिला प्रशासन की दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि, दिव्यांग प्रदीप को दी गई, राशि उसके बी.ए.एल.एल.बी की पढ़ाई की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हो सकती है। आयुक्त संदीप रजक ने कहा कि प्रदीप अपनी पढाई पूरी कर ज्यूडीशियरी और वकालत के क्षेत्र में आगे जा सकता है।






Total Users : 13317
Total views : 32245