Wednesday, December 10, 2025

‘कश्मीर सिर्फ भारत का है’ – रितेश देशमुख ने सरकार से मांगी सख्त कार्रवाई, रेड 2 के प्रमोशन के दौरान फूटा दर्द

जब देश की रगों में खून उबाल मार रहा हो, जब किसी खूबसूरत वादी की वादियों में गोलियों की गूंज गूंजे, तब सिर्फ सैनिक ही नहीं, देश का हर नागरिक आक्रोशित होता है। कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा बॉलीवुड के चहेते अभिनेता रितेश देशमुख के चेहरे पर। अपनी फिल्म ‘रेड 2’ के प्रमोशन के बीच, एक खबर ने उन्हें झकझोर दिया—पहलगाम की वादियों में मासूमों पर आतंकी हमला। रितेश ने ना सिर्फ दुख जताया, बल्कि खुलकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कश्मीर सिर्फ भारत का है!” इस बयान ने फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है।

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जो घाटी हर साल हजारों सैलानियों के चेहरे पर मुस्कान लाती थी, वह अचानक चीखों और आंसुओं में डूब गई। इस हमले में कई मासूम पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई, और देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। यह हमला न सिर्फ इंसानियत पर हमला था, बल्कि हमारे संप्रभुता के आत्मसम्मान पर भी सीधा प्रहार था। ऐसे समय में रितेश देशमुख जैसी हस्तियों का खुलकर सामने आना, देश के मनोबल को नया बल देता है।

रितेश देशमुख ने ‘फिल्मीज्ञान’ से खास बातचीत में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “ये बहुत दुखद है। हम वहां खुशियों के लिए जाते हैं, और आतंकवादी इस सुकून को गोलियों से भेद देते हैं।” उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस हमले का माकूल जवाब देगी। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। कोई भी पड़ोसी देश अब हम पर हुक्म नहीं चला सकता। हमें एकजुट होकर ये दिखाना होगा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।” रितेश के इन शब्दों में ना केवल गुस्सा था, बल्कि एक सच्चे भारतीय की भावनाएं भी छलक रही थीं।

गौरतलब है कि रितेश देशमुख इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेड 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे एक खतरनाक खलनायक के किरदार में नजर आएंगे, जिसकी सीधी टक्कर अजय देवगन से होगी। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता पाई थी। लेकिन जब बात देश और अस्मिता की हो, तो रितेश ने प्रमोशन से बढ़कर, अपने देश के प्रति प्रेम और अपनी आवाज को आगे रखा। यह बताता है कि एक सच्चे कलाकार की पहचान उसके किरदार से नहीं, बल्कि उसके चरित्र से होती है।

आज जब पहलगाम जैसे दर्दनाक हमलों के खिलाफ देश के हर नागरिक को एकजुट होने की जरूरत है, तब रितेश देशमुख का यह बयान उम्मीद की एक किरण बनकर उभरा है। उनकी साफ और बेबाक आवाज बताती है कि देशभक्ति सिर्फ तिरंगे में लिपटी नहीं होती, बल्कि दिल में धड़कती है। अब जरूरत है कि हम सब भी इस दर्द को महसूस करें, आतंक के खिलाफ अपने सुर बुलंद करें और सरकार का मजबूत समर्थन करें। क्योंकि याद रखिए, कश्मीर भारत का था, भारत का है और भारत का ही रहेगा।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores