Thursday, April 17, 2025

कासगंज गैंगरेप: पीड़िता ने दी अदालत में गवाही, डीएनए से खुलेगा दरिंदगी का सच!

एक दोपहर थी… बिल्कुल आम-सी। दो मासूम दिल – सपने लिए निकले थे एक ज़रूरी काम पर। लेकिन लौटते वक़्त… नहर के किनारे कुछ हुआ, जिसने सब कुछ बदल दिया। झाड़ियों में छुपे दरिंदों ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। यूपी के कासगंज में हुई इस दरिंदगी ने फिर से हमें झकझोर कर रख दिया है। 16 साल की एक किशोरी के साथ हुए इस गैंगरेप मामले में अब पीड़िता ने अदालत के सामने गवाही दे दी है। उसकी जुबान पर अब भी खौफ है… लेकिन हिम्मत ने उस खामोशी को ललकारा है। TKN आपके लिए लाया है इस पूरे मामले की ज़मीनी हकीकत, जहां इंसाफ की लड़ाई अभी बाकी है…

कासगंज की अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए इस बयान को पूरे केस में टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके डीएनए नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने पुष्टि की है कि पीड़िता ने सभी आठों आरोपियों की पहचान कर ली है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिन पर अब सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में सभी आरोपियों के खून के सैंपल लिए गए। पुलिस का दावा है कि डीएनए रिपोर्ट से दरिंदगी की हर परत बेनकाब होगी।

प्रशासन ने पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा खुद पीड़िता के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने ₹5 लाख की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। पीड़िता के घर पर 24×7 सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें दो महिला कांस्टेबल, दो सशस्त्र गार्ड और पांच अन्य सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने परिवार के साथ अपने निजी संपर्क नंबर भी साझा किए हैं ताकि आपात स्थिति में सीधा संपर्क हो सके।

इस घटना के वक्त पीड़िता के साथ उसका 17 वर्षीय मंगेतर भी था। बताया जा रहा है कि दोनों राशन कार्ड बनवाने के लिए डीएसओ ऑफिस गए थे। लौटते वक्त जब वे नहर किनारे कुछ देर बैठे, तभी योगेश, अजय समेत सात-आठ लोग वहां पहुंचे और दोनों को जबरदस्ती झाड़ियों में खींच ले गए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि बाकी ने सोने की बालियां, ₹5000 नकद लूट लिए और उसके मंगेतर के मोबाइल से जबरदस्ती UPI के ज़रिए ₹5000 ट्रांसफर करवा लिए।

इस मामले में 12 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने प्रमुख गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, कुर्की की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। The Khabardar News इस मामले पर न सिर्फ नज़र रखे हुए है, बल्कि हम यह भी मांग करते हैं कि पीड़िता को न्याय जल्द से जल्द मिले। इस केस में न्याय सिर्फ एक लड़की के लिए नहीं, बल्कि उस समाज के लिए ज़रूरी है, जो अपनी बेटियों को आज भी डर के साए में बड़ा कर रहा है। सरकार से हमारी अपील है – इस मामले को “रेयर ऑफ द रेयरेस्ट” मानते हुए तेज़ ट्रायल हो और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
Madhya Pradesh
34°C
Broken cloud sky
2.1 m/s
22%
753 mmHg
20:00
34°C
21:00
32°C
22:00
31°C
23:00
30°C
00:00
30°C
01:00
29°C
02:00
28°C
03:00
28°C
04:00
28°C
05:00
27°C
06:00
27°C
07:00
28°C
08:00
30°C
09:00
33°C
10:00
36°C
11:00
38°C
12:00
41°C
13:00
42°C
14:00
42°C
15:00
42°C
16:00
42°C
17:00
41°C
18:00
40°C
19:00
37°C
20:00
35°C
21:00
34°C
22:00
33°C
23:00
32°C