Friday, December 5, 2025

JBALPUR : शहर एंव देहात में बिना हैल्मेट वाहन चलानेे वाले 2956 दुपहिया वाहन चालकों से वसूला गया 7 लाख 39 हजार रूपये समन शुल्क

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत जबलपुर यातायात पुलिस के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण /मेडिकल चैकप शिविर लगाया जाकर लगभग 200 आटो,आपे/ई रिक्शा चालक एवं यातायात विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का कराया गया नेत्र परीक्षण /मेडिकल चेकअप

जबलपुर पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु को कम करने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर यातायात श्री प्रदीप शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर श्री मधुकर चौकीकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त जागरूकता सप्ताह दौरान दिनांक 13.01.2022 को निम्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

1-थाना यातायात मालवीय चौक जबलपुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण /मेडिकल चैकप शिविर लगाया जाकर लगभग 200 आटो,आपे/ई रिक्शा चालक एवं यातायात विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण /मेडिकल चैकप कराया गया साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के प्रमुख बिंदु जैसे -बिना हेलमेट के वाहन न चलाये, हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करे, तीन सवारी न बैठाये, ओव्हर लोडिंग न करे, तेज गति/नशे में हालत में वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बाते न करे, रेड लाईट जम्पिंग न करें, वाहन संबंधी समस्त दस्तावेज पूर्ण रखे, यातायात के सभी नियमों का पालन करे, इत्यादि सभी जानकारी से अवगत कराया गया।

image 202

2-स्कूलों में जाकर शिक्षकगण/स्कूली छात्र एवं छात्राओं को यातायात निमयों की जानकारी दी जाकर मान.सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूली बसों के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की कापी वितरित कर स्कूल विभाग एवं बस चालकों/परिचालकों को पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

3-हितकारिणी महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता पैदल रैली में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर सभी एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।

4-पुराना बस स्टेण्ट क्षेत्र में आटो/आपे व अन्य वाहन चालको को यातायात नियमों से संबंधित सभी जानकारी दी जाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं यातायात नियमों वाले पम्पलेट वितरित किये गये। वहीं शहर एवं देहात के थानों के द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाया जाकर दिनॉक 11-1-23 से आज दिनॉक 13-1-23 के दोपहर 1 बजे तक हैल्मेट न लगाने वाले 2956 दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 7 लाख 39 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया है।

image 201

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यदि सही तरीके से यातायात नियमों का पालन किया जाये तो 50 प्रतिशत दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हेै। हम हमेशा यातायात नियमों की जानकारी रखते हुये भी अनदेखी करते हैं, जैसे कि हम जानते हैं कि वाहन को तेज गति से नहीं चलाना चाहिये लेकिन हम फिर भी वाहन तेज चलाते हैं, वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं सीट बैल्ट नहीं लगाते हैं, जबकि सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या, हत्या व अन्य कारणों से मारने वालो की संख्या की तुलना मे काफी अधिक होती है, हैल्मेट न लगाने के कारण सडक दुर्घटनाओं में हैड इंजुरी से 82 प्रतिशत मृत्यु हो रही है, फिर भी हम यातायात के नियमों के प्रति वाहन चलाते समय लापरवाही बरतते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores