Friday, December 5, 2025

Jawa News: 14 घंटे सिंगल फेस बिजली सप्लाई के चलते दो तिहाई उपभोक्ताओं को नही मिल पा रही बिजली

जवा मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संभाग त्योंथर उपसंभाग जवा अंतर्गत आने वाले विद्युत वितरण केन्द्र जवा अतरैला पनवार रामबाग में सुबह6 बजे से शाम 4बजे तक थ्री फेस एवं शाम 4 बजे से सुबह 6बजे तक 14घंटे सिंगल फेस बिजली की सप्लाई की जाती है जिसके चलते दो तिहाई कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को समुचित बिजली नही मिल पाती है जो मिलती भी है वह पूरी तरह से डिम रहती है ऐसे में पूरी रात 14घंटे डिम बिजली के चलते पीने के पानी तक के लाले पड़ जाते हैं साथ ही स्कूलों में अध्ययनरत बच्चो की बोर्ड परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी तक नहीं कर पा रहे हैं जो विभागीय जांच का विषय है। ज्ञात हो कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेश दिया गया है कि 10 घंटे 3 फेस बिजली की सप्लाई एवं 14 घंटे सिंगल फेस बिजली की सप्लाई की जाएगी लेकिन सोचनीय विषय यह है कि जब बिजली विभाग द्वारा शत प्रतिशत केवल करण का कार्य किया जा चुका है वा तीनों फेस में बराबर बराबर लोड देकर कनेक्शन भी किया गया है ऐसे में यदि सिंगल फेस बिजी सप्लाई की जाती है तो दो तिहाई उपभोक्ताओं को डिम बिजली ही मिल पाती है वा बल्व तक नही जलते एवं पीने के पानी तक की भारी समस्या हो जाती है वहीं विद्यालयो में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं की व अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू है वा बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है बिजली ना मिलने से पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है साथ ही रात दिन बिजली विभाग को कोसते नजर आते हैं कि कनेक्शन के बावजूद आखिर हमारी क्या गलती है कि हमे समुचित बिजली भी नही मिल पा रही है।वही विभागीय जानकारों का कहना है सिंगल फेस बिजली सप्लाई का कोई औचित्य नही है एक फेस में अत्यधिक लोड के चलते जहां आये दिन भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर जल रहे केबिल जल कर टूट जाती है बिजली सप्लाई व्यवस्था वद से बदतर होती जा रही है उसके बावजूद सिंगल फेस बिजली के चलते दो तिहाई उपभोक्ता बिजली से वंचित रह जाते हैं ऐसे मे आम उपभोक्ताओं का कहना है कि यह तो समझने की बात है कि जब केबिल में बराबर लोड के हिसाब से तीनों फेस में बराबर कनेक्शन दिया गया है तो ऐसे में दो तिहाई उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल पा रही है का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराकर सिंगल फेस बिजली सप्लाई बंद कराकर थ्री फेस बिजली सप्लाई बहाल किये जाने की मांग की है।
:अनुपम अनूप।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores