Saturday, December 6, 2025

JAWA NEWS हजारो समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हुए -बी.डी.पाण्डेय

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन जनपद मैदान जवा में आयोजित किया गया। आयोजन को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह रहा वा मुख्य अतिथि के स्वागत में बरदहा पहाड़ से लेकर जवा बाजार तक दो पहिया वाहन की रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद राम जी गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास सिंह पटेल संगठन प्रभारी रीवा जिला कोषाध्यक्ष राजकरण कुशवाहा सिरमौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार उर्मलिया, सेमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पंकज पटेल, प्रबल पाण्डेय रहे। मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। सभा स्थल में ही वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक बीड़ी पाण्डेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम के हाथों बहुजन समाज की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हो गए। मुख्य अतिथि ने बीड़ी पाण्डेय सहित उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेगी जिसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री गौतम ने समतामूलक समाज की परिकल्पना है बहुजन समाज पार्टी को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वा हमारा प्रयास है कि मध्य प्रदेश में भी आने वाला विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बने। साथ ही कहा कि आज महंगाई बेरोज़गारी भ्रष्टाचार चरम पर है गरीब जनता का सुनने वाला कोई नही है ऐसे समय में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पूरी एकता के साथ पार्टी के हित में कार्य करें वा भाजपा कांग्रेस जैसी भ्रष्ट पार्टी को उखाड़ बाहर करें। कार्यक्रम के आयोजक बसपा नेता बीडी पाण्डेय ने सभी मंचासीन अतिथियों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिक महिलाओं पुरुषों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जो दायित्व सौंपा जाएगा उसका पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ पालन करते हुए आभार प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता झंडी लाल वर्मा, जोखू लाल आदिवासी, महेंद्र कोल, प्रमोद मिश्रा,आर.एस बर्मा, विनोद मिश्रा,शुसील मिश्रा,पवन गुप्ता सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores