मौके पर सभी कर्मचारी पाए गए उपस्थित, संविदा कर्मी रहे हड़ताल पर, ओपीडी, दवा वितरण, दैनिक उपस्थिति संबंधित बीएमओ जवा से ली गई जानकारी, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीजों से ली गई जानकारी, एक्स-रे मशीन मिली ख़राब
दोपहर लगभग 12:30 बजे नायब तहसीलदार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा का निरीक्षण किया गया।विगत कुछ दिनों से ग्रामीणों द्वारा लगातार अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की गई थी, शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार खुद अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण, दैनिक उपस्थिति संबंधित बीएमओ जवा से जानकारी ली।
तहसीलदार श्री तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी मौजूद मिले हैं। वही संविदा कर्मी हड़ताल पर रहे। मौके पर उपस्थित मरीजों से जानकारी ली गई, जिसमें डिलेवरी हेतु अंतिमा तिवारी पति विकास तिवारी निवासी पड़रहा पनवार एवं अन्य मरीजों से जानकारी ली गई। मरीजों द्वारा बताया गया कि बेड एवं अन्य सुविधा अस्पताल में है। मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। आज की कुल ओपीडी की संख्या (107) बताई गई। जिसका रजिस्टर चेक करने पर सही पाया गया। वहीं आईपीडी (7) मरीज, डिलेवरी हेतु (4 )मरीज, रेबीज का टीका (25) लोगों को लगाया गया। (107) मरीजों को दवा वितरण किया गया। आईसीटीसी केंद्र में एचआईवी जांच (25) मरीजों की एवं टीकाकरण (16) महिलाओ बच्चों को किया गया। वहीं एक्सरे मशीन खराब पाई गई।
वहीं एक्सरे मशीन के संबंध में बीएमओ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एक्सरे मशीन विगत (20) दिनों से खराब है। जिसको मैंने सीएमएचओ रीवा को पत्राचार के माध्यम से दूसरी मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बीएमओ ने बताया कि अस्पताल में (4) विशेषज्ञ डॉक्टर, (3) मेडिकल ऑफिसर होना चाहिए। लेकिन केवल (2) लोगों से अस्पताल चल रहा है। जिस पर तहसीलदार ने इन सारी समस्याओं को कलेक्टर रीवा को अवगत कराकर निदान करवाने का आश्वासन दिया।
अब देखना यह होगा कि अस्पताल में रिक्त पदों की पदस्थापना होगी या इसी तरीके से जवा अस्पताल बैसाखी के सहारे चलता रहेगा।