प्रभार की बैशाखियों पर स्वास्थ्य अमला,मरीज हो रहे परेशान, शासन की योजनाओं पर भ्रष्टाचार का आरोप जांच सहित,कुल 6 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन,
जवा/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा द्वारा 10/30बजे 4बजे तक धरना दिया गया, बताया गया कि इसके पूर्व तहसीलदार एवं थाना प्रभारी जवा सहित अन्य संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निदान हेतु सूचित किया गया था, लेकिन निर्धारित तिथि तक कोई निराकरण नहीं किया गया, जिसके कारण ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा के नेतृत्व में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा के सामने प्रारंभ किया गया है, बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डाक्टर नियुक्त नहीं और ना ही कोई विशेषज्ञ है, यहां कोनी में पदस्थ डाक्टर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,को बी एम ओ प्रभार दिया गया तथा डाक्टर अगिनवेश मिश्रा शिशु विशेषज्ञ भी प्रभार की बैसाखी पर चल रहे, वहीं अनुबंध के तीन डाक्टरो को यहां पदस्थ किया गया है,अन्य स्टाफो की भी भारी कमी है, जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है,
भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,30 अप्रैल को होगा उग्र आंदोलन प्रदर्शन,
शासन की योजनाओं पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसका लाभ पात्र को नहीं बल्कि अपात्रों को देकर व्यापक पैमाने पर अनियमितता किया गया जा रहा है बताया गया कि प्रसुति योजनाओं पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसमें अपात्रों को लाभ देकर शासन की योजनाओं पर बंदरबांट किया जा रहा है जिसकी जांच होने पर करोड़ों का घोटाला उजागर हो सकता है,
ज्ञापन में प्रमुख से स्वास्थ्य केंद्र रोगियों हेतु उपलब्ध सामग्री की निरंतर चोरी हो रही है जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाएं तथा चोरी नियंत्रण हेतु प्रबंध किए जाए, नियमित विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती कराई जाएं, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रायः अनुपस्थित रहते हैं एवं बीईई पद पर पदस्थ श्रीमती सोनम चतुर्वेदी महिने में दो चार दिन आती है इनकी जांच कराई जाए तथा नियमित उपस्थिति के निर्देश दिए जाएं,
अस्पताल में व्याप्त गंदगी एवं साफ सफाई तथा पानी की समुचित व्यवस्था बनाया जाए,
पीएम एवं प्रसूति की मरीजों से अवैध वसूली बंद किया जाए, शासन की प्रसूति सहायता योजना में मिलने वाले राशि जांच कराए जाने की मांग किया गया, धरना में प्रमुख रूप ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी, प्रदेश किसान सचिव तरुणेन्द्र द्विवेदी, सदभावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष धानेन्द्र पाण्डेय,प्रभाकर सिंह, सेक्टर अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र,मनोज द्विवेदी बृजेन्द्र द्विवेदी, रमेश पाठक ,गंगा प्रसाद मिश्रा,राजभान मांझी, रजनीश वर्मा,सचिन तिवारी, हरगोपाल सिंह, रामनरेश तिवारी, सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे,