देश का संविधान बचाने के लिए कांग्रेस का दे साथ – जीतू पटवारी
देश मे रंगा और बिल्ला की चल रही सरकार- अरुण यादव
जवा/रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जवा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार एवं तानाशाही पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अगर देश के संविधान को बचाना है भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना है तथा रीवा को विकास के पथ पर ले जाना है तो इस बार कांग्रेस को अपना अमूल्य मत दे और रीवा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को मत देकर संसद में भेजें।
उन्होंने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों में गुजर रहा है देश के प्रधानमंत्री 400 पार का नारा लगा रहे हैं। यह दावा कर रहे हैं कि इस बार हम 400 से ज्यादा सीटे लेकर आएंगे और इसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बनाए गए संविधान को ही पलट देंगे। जैसे चीन में है अगर संविधान पलट गया तो सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाएगा।हमारे प्रधानमंत्री मोदी चीन की तर्ज पर एक ही पार्टी स्थापित कर देखना चाहते हैं जो भारत के प्रजातंत्र में संभव तो नहीं है लेकिन वह इसी तरह का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वधर्म समभाव को साथ लेकर चलती है। प्रदेश की भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है फिर भी वह अपने को पाक साफ बताते हैं। उन्होंने 15 लाख देने की बात की, क्या दिया, लाडली बहना में चुनाव के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह कहा क्या दिया,3100 रुपये धान का समर्थन मूल्य और 2700 रुपये में गेहूं का समर्थन मूल्य देने की बात कही क्या दिया, नही, सिर्फ झूठ बोलते है यदि मेरी सरकार बनी तो बहनों को 8500 प्रतिमाह दिया जाएगा 3100 रूपये में धान,2700 रुपये में खरीदी की जाएगी।
उन्होंने रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या स्थानीय जनता उन्हें पहचानती है उन्होंने क्षेत्र के विकास की कभी संसद में आवाज उठाई है किसी गांव के लिए अपनी निधि से कोई काम कराया है क्या, तो ऐसे व्यक्ति को सांसद बनाने से क्या फायदा है।
कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का सबसे ज्यादा अगर हक किसी ने मारा है तो वह भाजपा है कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। देश मे रंगा बिल्ला की सरकार चल रही है दो केंद्र में है दो मध्यप्रदेश में है इसके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व त्योंथर विधानसभा के प्रत्याशी कमांडो अरुण गौतम और बीएसपी नेता बंशीलाल कोल सहित सैकड़ों लोगों ने बीएसपी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली।
उस दौरान मुख्य रूप से जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद व अधिवक्ता विवेक तंखा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, सुखेन्द्र सिंह बन्ना लोकसभा प्रभारी, पूर्व विधायक रामगरीब बनवासी, पूर्व विधायक श्रीमती शीला त्यागी,पूर्व विधायक व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा, त्योंथर कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, संगठन मंत्री रवि तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह पटना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेन्द्र पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चक्रधर सिंह, पिछड़ावर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष,रमेश पटेल, पूर्व सिरमौर कांग्रेस प्रत्याशी अरुणा तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी कमांडो अरुण गौतम, पूर्व जवा जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवप्रसाद प्रधान,शीलध्वज सिंह, जवा ब्लाक अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी, डभौरा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह पिंटू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूपांजलि चौरसिया, इंडिया गठबंधन के समाजवादी नेता जगदीश सिंह यादव, कमलाकांत यादव कम्युनिस्ट पार्टी से बृजेश सिंह सेंगर और कांति दुबे सहित हजारो लोग मौजूद रहे।