शाम 7 बजे के आसपास जवा व्यापार मंडल के संरक्षक व सोने चांदी के प्रतिष्ठित व्यापारी मोतीलाल सोनी का हुआ अपहरण। जवा थाना से महज 500 मीटर की दूरी टमस नदी के पास से हुआ था अपहरण। व्हीलर से नकाब पोश लुटेरों ने दिया था अंजाम। व्यापारी को आई गहरी चोटे लाखो का सामान लेकर गढ़ी चौकी के पास छोड़ कर अपहरणकर्ता हुए फरार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में व्यापारी का चल रहा इलाज। जवा थाना क्षेत्र में अपराधियों, गुंडों और लुटेरों के हौशले है बुलंद। जवा थाना प्रभारी के निष्क्रियता से बढ़ रहे अपराध। सगे संबंधियों एवं साथियों के माध्यम से व्यापारी को लाया गया जवा। जवा थाना में सक्षम थाना निरीक्षक की है जरूरत।






Total Users : 13163
Total views : 32014