जवा/ कार्यपालक अध्यक्ष म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार “समाधान आपके द्वार” अन्तर्गत न्यायालय में दर्ज उपभोक्ताओं के प्रकरणों का अधिक से अधिक से निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से उन्हें सजग करने, लोक अदालत के दौरान उत्पन्न होने वाली विषंगतियों को दूर करने सहित अधिक से अधिक बकाया राशि जमा कराकर “समाधान आपके द्वार” को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 24/2/2022 को विद्युत वितरण केन्द्र त्योंथर,चाकघाट, रायपुर सोनीरी, कटरा, लालगांव, अतरैला एवं जवा के वितरण केन्द्र मुख्यालयों में शिविर का आयोजन किया जाना है शिविर में सभी प्रकार के जैसे- एनएससी, बिल सुधार, भार सुधार, नाम परिवर्तन आदि आवेदन भी रिसीव करते हुये एक रजिस्टर में इन्द्राज/पंजीकृत करना है। जिसमे सभी कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित करते हुये सलाह दी गयी है कि आगामी माह में आहूत लोक अदालत में अधिक से प्रकरण निराकरण कराये जाने की मंशा से दिनांक 24/2/2024 दिन शनिवार को उपस्थित रहते हुये वितरण केन्द्र मुख्यालय में “समाधान आपके द्वार” की थीम पर शिविर का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करते हुये प्रकरणों में खात्मा/समझौता कराया जा सके।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान