Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: राम मय हुआ उसकी गाँव,गूंजा जय श्रीराम का नारा गाजे-बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा

Jawa News: राम मय हुआ उसकी गाँव,गूंजा जय श्रीराम का नारा गाजे-बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा

0
Jawa News: राम मय हुआ उसकी गाँव,गूंजा जय श्रीराम का नारा गाजे-बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जवा कस्बे के उसकी गाँव में अयोध्या से आये पूजित अक्षत को कलश यात्रा के रूप मे गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।यात्रा किरहाई मोड़ से शुरू हुई जो शिव मंदिर उसकी पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में पुरुष श्रद्धालुओं के साथ भारी संख्या में महिलाएं, युवक व युवतियाँ भी शामिल हुईं।अक्षत कलश यात्रा के दौरान जगह जगह लोगों ने पूजन आदि के साथ फूल बरसाए। यात्रा में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गाजे बाजे के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए जय श्री राम के जयकारों से पूरा मार्ग गूंजता रहा। शंखनाद के साथ साथ बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए निकले। जगह-जगह स्वागत और आतिशबाजी की गई। समूचा उसकी गाँव जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा।यात्रा शिव मंदिर उसकी मे पहुंची जहाँ पुरोहित शंकर्षण प्रसाद शुक्ला द्वारा मन्त्रोंच्चार के साथ मन्त्रपूजित अक्षत को मंदिर मे रखाया गया इसके साथ ही प्रभु श्रीराम की सामूहिक आरती की गयी व प्रसाद का वितरण भी किया गया।
     
यात्रा के संयोजक रामभक्त स्वयंसेवक पवन सिंह तोमर उर्फ़ राजू सिंह उसकी नें कहा कि हिंदू समाज के 500 वर्षों की तपस्या, संघर्षों और बलिदानों के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। आने वाली 22 जनवरी का दिन हम लोगों के लिए सौभाग्यशाली होने के साथ ही गौरवशाली भी होगा। उन्होंने कहा कि आज वर्षों की तपस्या पूरी तरह हो रही है। उन्होंने कहा कि देश विदेश के करोड़ों सनातनी 22 जनवरी को प्रत्येक गाँव व घर मे दीपावली मनाएंगे।यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से पूरनमल साहू आरएसएस जिला बौद्धिक प्रमुख, राजकुमार द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष विहिप., धानेन्द्र सिंह जिला सह कार्यवाह आरएसएस, मोहित गुप्ता सह खंड कार्यवाह आरएसएस, शिव सिंह तोमर जिलाध्यक्ष रायल राजपूत संगठन, रवि सिंह तोमर, किशोरीलाल गुप्ता, एड. रुद्रप्रताप सिंह तोमर,सुशील सिंह, बालेन्द्र सिंह,विनीत सिंह तोमर, दीपक सिंह तोमर, लवलेश सिंह तोमर,चन्द्रसेन सिंह, राहुल वर्मा सरपंच उसकी, दिलीप कोल सहित सैकड़ो की संख्या मे रामभक्त मौजूद रहे।
अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!