150 नेत्र रोगियों का किया गया नेत्र परीक्षण, 25 मोतियाबिंद के मरीजों को भेजा गया जानकीकुंड।
जवा/अंधत्व निवारण अभियान के अंतर्गत लम्बे समय से अरुण दिव्य ज्योति युवा कल्याण समिति जवा के द्वारा तराई अंचल के जवा में मोतियाबिंद के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आज जवा के राज पैलेश में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहा पर राज पैलेश जवा में नेत्र शिविर का आयोजन सदगुरु सेवा ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के अनुभवी डांक्टरों द्वारा 150 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 25 मोतियाबिंद के मरीजो को लेंस प्रत्यारोपण हेतु सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के एम्बुलेंस के द्वारा जानकीकुंड के लिए रवाना किया गया। शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रखंड संयोजक बजरंग दल व नवांकुर संस्था अरुण दिव्य ज्योति युवा कल्याण समिति जवा के अध्यक्ष अरुण तिवारी, गोरेलाल गुप्ता, मनोज शुक्ला, विजय गुप्ता, तरुणेंद्र द्विवेदी सहित समस्त पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। जहा पर समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि इस समिति के द्वारा लगातार 12 वर्ष से सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया जाता है ताकि क्षेत्र से अंधत्व को पूर्णतः खत्म किया जा सके। साथ ही अरुण दिव्य ज्योति युवा कल्याण समिति अब मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर योजना के तहत शामिल किया गया है जो समिति जन अभियान के तहत बड़े स्तर पर क्षेत्र में कार्य करेगी।