फुटिंग एवं बेश के समय ही संबंधित अधिकारियों के द्वारा नही दिया गया था ध्यान। अभी ये हाल है तो करोड़ो के कॉलेज की कल क्या होगी स्थिति।
जवा/रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जवा तहसील के दिव्यगवा में करोड़ो की लागत से बन रही भगवान बिरसा मुंडा कालेज दिव्यगवा का परसो 09/05/24 को अचानक मामूली सी आंधी एवं बारिश होने से कालेज की दीवाल और पिलर धराशायी हो गए। जो गुणवत्ताविहीन कार्यो की पोल खोल कर रख दी। वही आमजन मानस का कहना है कि जब मामूली से आंधी और बारिश होने पर कालेज की ये दुर्दशा है तो बनने के कुछ दिनों बाद क्या होगी?
आपको बताते चले की जब इसकी गड्ढे की खुदाई की जा रही थी और फुटिंग की जा रही थी उसी समय गहराई का ध्यान नही दिया गया था जिसके गुणवत्ताविहीन कार्यो का खुलासा भी किया गया था लेकिन इंजीनियर के द्वारा ध्यान नही दिया गया था। लोकल ठेकेदार और संबंधित विभाग के मिलीभगत से मनमानी तरीके से गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा था जबकि ठेकेदार को मानवता ने नाते इस बात का ध्यान देना चाहिए की इस कॉलेज में प्रतिदिन हजारों छात्र/ छात्राये पढ़ने आएंगे। आने वाले समय मे कोई बड़ा हादसा हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? जिसको देखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना चाहिए था जो जांच का विषय है मामला जो भी उक्त मामले को देखते हुए उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच करानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाये।
बताया ये भी जा रहा है कि जिस ठेकेदार के द्वारा दिव्यगवा कालेज बनवाया जा रहा है उसी ठेकेदार को सिविल अस्पताल जवा का भी जिम्मा सौपा गया है जिसके गुणवत्ताविहीन कार्यो एवं घटिया मटेरियल के बारे में पहले ही खबर को प्रकाशित किया जा चुका है इसके बाद भी संबिधित विभाग के द्वारा आज तक कोई जांच नही की गई और आज भी बेरोकटोक कार्य जारी है दोनो ही बिल्डिंग आम जनमानस से जुड़ी हुई है।
फिलहाल इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर महोदया को ध्यान देने की जरूरत है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: मामूली सी आंधी एवं बारिश से निर्माणाधीन दिव्यगवा कॉलेज का गिरा पिलर एवं दीवाल,बाल बाल बचे मजदूर,गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य की खुली पोल।