शिकायत के बावजूद NH विभाग के अधिकारी नही दे रहा ध्यान। गड्ढेनुमा पुल से प्रतिदिन लोग हो रहे दुघर्टनाग्रस्त। समाजसेवियों ने पुल में बंद पड़े होल को खोलने एवं एक लेयर डामर या कंक्रीट करने की मांग।
पटेहरा/ NH-135-B विभाग के विभागीय लापरवाही एवं गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जाने के बजह से सिरमौर से लेकर डभौरा तक बनी रोड गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिस बजह से लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है लेकिन विभाग के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है क्योंकि विभाग को बड़े हादसे का इंतज़ार है तब कही जाकर उनकी आंखें खुलेगी।
आपको बता दे कि इसी रोड में पटेहरा टमस नदी का पुल भी है जिस में जगह जगह पर गड्ढे हो गए है और उसमे लगे होल बंद हो चुके है जिस कारण थोड़ी सी बारिश में पूरे पुल पर घुटने तक पानी भरा रहता है और जब उस पुल से स्कूली बच्चे व मोटरसाइकिल वाहन सवार, साइकिल सवार निकलते है तो दुर्घटना का शिकार हो जाते है लेकिन विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य नही कराया जा रहा है.
जिसके लिए समाजसेवी नरेंद्र सिंह बघेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़े होल को खोला जाय ताकि पुल से पानी निकल जाए है और पुल पर एक लेयर डामर का या कंक्रीट किया जाय तथा पुल पर रेलिंग लगाई जाय ताकि लोगो का रास्ता सुगम हो सके नही तो एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।