जवा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत खरीदी केंद्र गढ़वा किरहाई से अभी रात्रि करीब 9:30 बजे वीडियो सामने आया है जहा पर बजरंगवली स्वसहायता समूह जोन्हा के संचालक देव प्रसाद द्विवेदी के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन के नियमो को दरकिनार कर किसानों के साथ भ्रस्टाचार करने की कोशिश की जा रही है जहा पर समूह संचालक के द्वारा अवैध रूप से व्यापारियों की धान को रात्रि में खरीदी केंद्र के अंदर डंप किया जा रहा है जो कल व्यापारियों से सौदा करके खरीदी की जाएगी जैसा गत वर्षों किया जाता था। जिसकी जानकारी तेजतर्राज ईमानदार SDM महोदया सोनाली देव को व्हाट्सएप्प के माध्यम से दी गयी है।
अब देखना यही होगा कि कलेक्टर रीवा के आदेशों की अबहेलना करने वाले समूह पर कार्यवाही होगी या यूं ही भ्रस्टाचार का खेल चलता रहेगा।
: अनुपम अनूप
Jawa News: नियमो को दरकिनार बजरंगबली स्वसहायता समूह जोन्हा खरीदी स्थल गढ़वा किरहाई के समूह संचालक द्वारा रात्रि में अवैध धान कर रहे डंप
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान