Jawa News: तहसील अंतर्गत गेंहू एवं सरसो खरीदी केंद्रो में बारदाने नही होने से 8 दिन से खरीदी बंद

0
44

जिला प्रशासन की निष्क्रियता आयी सामने, लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी जिला प्रशासन नही दे रहा ध्यान, किसानो में मचा हाहाकार, किसानों एवं समिति प्रबंधकों ने बारदाने उपलब्ध कराने की जिला कलेक्टर से की मांग।

जवा/ रीवा
जिले के सभी खरीदी केंद्रों में इस वक़्त गेंहू मसूर,चना एवं सरसो की खरीदी जोरो पर है लेकिन जिला प्रशासन निष्क्रियता के चलते जवा तहसील के खरीदी केंद्र जवा, बरहुला, अतरैला, रिमारी,डभौरा, दोदर और चांदी में बारदाने खत्म हो जाने से कुछ खरीदी केंद्रों में 8 दिन से खरीदी से बंद है जिसके लिए कई बार समिति प्रबंधकों द्वारा संबिधित विभाग को जानकारी दे चुके है लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है और किसान इस भीषण गर्मी में अपनी फसल बेचने को परेशान है जिसके लिए किसानों और समिति प्रबंधकों ने जिला कलेक्टर से बारदाने उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि किसान अपना गेंहू और सरसो बेच सके। वही कुछ खरीदी प्रभारियों ने संबंधित बारदाना सप्लायर एवं जिला प्रशासन पर मनमानी एवं द्वेषपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाए है।
इस संबंध में जब किसान रावेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 8 दिन से बारदाना खत्म है हम किसान परेशान है खरीदी केंद्र का चक्कर लगा रहे है लेकिन बारदाना नही होने के बजह से अपनी फसल नही बेच पा रहे है। 20 मई 2024 अंतिम तिथि है। मौसम भी आये दिन खराब हो रहा है लेकिन हम किसानों का कोई सुनने वाला नही है हम जिला कलेक्टर महोदया रीवा से निवेदन करते है कि जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध कराया जाय ताकि हम सभी बचे हुए किसान अपनी फसल बेच सके।
अब देखना यही होगा कि क्या प्रशासन तराई अंचल के खरीदी केंद्रों को बारदाना उपलब्ध कराएगा या यूं ही किसान परेशान होते रहेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here