आपको बता दे कि डॉक्टर कालोनी जवा में एक शीशम का पेड़ सूख गया है जिसको काटने के लिए कालोनी वासियो ने जवा तहसीलदार को 22 अगस्त 2022 को आवेदन दिया था कई बार सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत भी किया जा चुका है कि उक्त पेड़ को कटवाया जाय वर्ना गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन विभाग के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है और उक्त फाइल एसडीएम त्योंथर के दराज में धूल खा रही लेकिन आज तक पेड़ को काटने की मंजूरी नही मिली।
जिसका नतीजा है कि कल अचानक 3 अगस्त 2023 को लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास सूखे पेड़ की एक बड़ी टहनी टूटकर कमरे के ऊपर जा गिरी, गनीमत रही कि उस वक़्त उस कमरे में कोई नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
टहनी गिरने से कमरे की दीवार छज्जे वहां रखा हुआ सामान कूलर, इंडक्शन आदि सभी सामान टूट कर खराब हो गया।
जिसके लिए शिकायतकर्ता नीलम अनिल श्रीवास्तव ने एसडीएम त्योंथर से निवेदन किये है कि उक्त पेड़ को कटवाने की मंजूरी दी जाय, वर्ना पेड़ के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: डाक्टर कालोनी जवा में सूखे शीशम के पेड़ की टहनी गिरने से बाल बाल बचे रहवासी