Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: जोन्हा गांव के मोजरा मे करोड़ो की लागत से बन रही इंटेक वेल हुआ क्रैक

Jawa News: जोन्हा गांव के मोजरा मे करोड़ो की लागत से बन रही इंटेक वेल हुआ क्रैक

0
Jawa News: जोन्हा गांव के मोजरा मे करोड़ो की लागत से बन रही इंटेक वेल हुआ क्रैक

सम्बंधित एजेंसी द्वारा छिपाने की जा रही कोशिश, शिकायत पर जल निगम के अधिकारी नही दे रहे ध्यान।

जवा/
शासन की बहुआयामी योजना जल निगम अंतर्गत जोन्हा मोजरा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर मीठा पानी पहुच सके बन रही इंटेक वेल ब्लास्टिंग के बजह से क्रैक हो गया। जिसे छिपाने के लिए संबंधित विभाग एवं एनसीसी के कर्मचारियों द्वारा कोशिश की जा रही है।
सवाल यही की इतने बड़े प्रोजेक्ट के इंटेक वेल की स्थिति यह है तो पूरे प्रोजेक्ट की क्या स्थिति होगी जो जांच का विषय है। जल जीवन मिशन अंतर्गत जवा तहसील अंतर्गत जोन्हा गांव के मोजरा में करोड़ो रुपए से चल रहे प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है। लेकिन शिकायत पर किसी के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीसी कम्पनी को करोड़ो रूपये के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गयी है जिनके द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जाने से बन रही इंटेक वेल क्रैक हो गया। जिसकी जानकारी पूर्व में व्हाट्सएप के माध्यम से जल निगम के एजीएम,पीएम और एई को दी गयी थी लेकिन उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दी गयी। न ही कोई जांच की गई जिससे साबित होता है कि पूरे मामले में संबंधित विभाग की सहभागिता है।
बताया ये भी जा रहा है कि इंटेक वेल में मानक के विपरित सरिया, सीमेंट, बालू गिट्टी का प्रयोग कर कार्य कराया गया और कराया जा रहा है जिस कारण इंटेक वेल छातीग्रस्त हो गया है और जो 630 गावों में मीठा पानी घर घर तक पहुचाने का सपना है अभी से भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया है। वही लोगो का कहना है इतने बड़े प्रोजेक्ट में कही पर बोर्ड नही लगाया गया है कि कितने लागत का प्रोजेक्ट है क्या इसके मापदंड है कहा से कहा तक इस योजना के द्वारा कार्य किया जाएगा।
  बताया ये भी जाता है कि जब कोई आमजन एवं क्षेत्रीय लोग कंपनी के लोगो से इस संबंध में बात करते है तो कंपनी के कर्मचारी तथा अन्य अधिकारी गुंडा गर्दी के साथ बात करते है कहते जिसको जो करना हो कर लो हम लोग जो भी कार्य करेंगे कोई जांच नही होगी। लोगो ने बताया कि कराये गए इंटेक वेल में स्टील अभी से दिखाई दे रही है जिससे आगे चलकर उसमें जंग भी लग सकती है।
साथ ही कई ग्रामीणों ने कंपनी के तानाशाही और मनमानी पर आरोप लगाए है कि कंपनी के पीएम द्वारा अपने सगे संबंधियों को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी है जो संबंधित विभाग के अधिकारियों के सह पर बिना परमिशन के सड़को को और सड़क के बगल में खोद दिया जाता है फिर जेसीबी मशीन से मिट्टी डाल दिया जाता है न ही अच्छे से दबाया जाता है न ही अच्छे से मिट्टी भरी जाती है और रोड का मरम्मत कार्य भी नही कराया जाता है जिस कारण वाहन फस जाते है कभी का भार छोटे वाहन दुर्घटना का शिकार भी हो जाते है तथा खोदे गए सड़क में जो मिट्टी डाली जाती है वह मिट्टी धीरे धीरे नीचे बैठ जाती है और गड्ढा हो जाता है जिससे आमजन मानस को परेशानी होती है। जिसके लिए क्षेत्रीय लोगो ने जिला कलेक्टर रीवा से मांग की है चल रहे घटिया कार्य की जांच कराकर दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए और गुणवत्ताविहीन कार्यो को पुनः कराया जाय। ताकि शासन के राशि का दुरुपयोग न हो और लोगो को मीठा पानी मिल सके वर्ना ये सपना कुछ ही दिनों में सपना ही रह जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!