जवा में मनाई गई किसानों एवं गरोबो के मसीहा स्वर्गीय पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पुण्यतिथि, सभी लोगो ने स्वर्गीय पूर्व विधायक रामलखन सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
जवा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत जवा में आज किसानों एवं गरीबो के मसीहा स्वर्गीय पूर्व त्योंथर विधायक रामलखन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। जहा पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वर्गीय रामलखन सिंह हमेशा गरोबो असहायों और किसानों के मसीहा थे वो जो निर्णय ले लेते थे जब तक कार्य पूरा नही होता तब तक पीछे नही हटते थे वो कभी जातिपाति भेदभाव नही करते थे सभी को एक साथ लेकर चलते थे वो व्यक्तिगत कोई काम नही किये जो काम किये समाज हित मे काम किये। नेता जी व्यक्तित्व के धनी थे उनके आदर्शों, उनकी सोच एवं बिचारो पर चलने की सभी वक्ताओं ने सलाह दी गयी।
वही डाक्टर टीपी सिंह ने कहा कि नेता जी एक व्यक्ति नही विचारधारा थे वो समाजवाद के पोषक थे आचार्य नरेंद्र देव, डाक्टर राममनोहर लोहिया, सुरेंद्र मोहन, लाडली मोहन निगम एवं यमुना प्रसाद शास्त्री के विचारों के पोषक थे आज अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो नेता जी के विचार अनुकरणीय है उन्होंने कहा कि नेता रामलखन सिंह ही ऐसे नेता थे जिनको भोपाल और दिल्ली में श्रद्धांजलि दी गयी थी। इसके बाद स्वर्गीय नेताजी के याद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में सभी मरीजो को फल वितरित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजनं वरिष्ठ समाजसेवी मिजाजी सिंह के द्वारा किया गया। उस दौरान मुख्य रूप से डाक्टर टीपी सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र सिंह, एसके सिंह, शंभू सिंह, भूपेंद्र सिंह,छोटेलाल सिंह, महेंद्र सिंह,राजेन्द्र पांडेय,राजेन्द्र सिंह राजी,रामप्रभाव विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, मोतीलाल सोनी,मो. कादिर खान,नंदलाल यादव, मिजाजी सिंह, प्रो.रामसुमिरन सिंह, भागवत सिंह,महेंद्र सिंह,रामबदन सिंह, विनय सेन, कामतासिंह पूर्व सरपंच, गिरधारी सिंह,पूर्व सरपंच राघदास कुशवाहा, झुमकलाल,लालजी सिंह, किसान नेता दिलीप सिंह मुन्ना,विजय सिंह लाखन, रामसुरेश सिंह, रामजियावन साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Jawa News: जवा में मनाई गई किसानों एवं गरोबो के मसीहा स्वर्गीय पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पुण्यतिथि।
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13152
Total views : 31999