राजस्व विभाग,खनिज विभाग एवं संबंधित थाना पुलिस के सह पर चल रहा अवैध उत्खनन एवं परिवहन।
जवा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत वर्षों से राजस्व विभाग जवा, खनिज विभाग रीवा एवं थाना जवा और थाना अतरैला के मेहरवानी से टमस नदी में अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन खुल्लेआम हो रहा है जहा पर देखा जा सकता है टमस नदी के दर्जनों घाटो में 24 घंटे अवैध उत्खनन एवं जवा थाने और अतरैला थाने के सामने से फर्राटे मारते हुए ट्रैक्टर हाइवा निकलते है। लेकिन खनिज विभाग रीवा,राजस्व विभाग जवा एवं पुलिस विभाग कुंभकर्णी निन्द्रा में सो रहा है। और शासन को प्रति माह लाखो रुपये के राजस्व की हानि हो रही है कार्यवाही न होने के कारण बालू उत्खनन एवं परिवहन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे खेल में राजस्व विभाग जवा के तहसीलदार, खनिज अधिकारी रीवा,खनिज निरीक्षक और खासकर कर पुलिस विभाग की भूमिका अहम है जिनके सह पर टमस नदी का दोहन हो रहा है। बताया जाता है कि टमस नदी में बालू निकासी में पहले टेंडर होते थे जिससे शासन को करोड़ो का फायदा होता था लेकिन अब कई वर्षों से टेंडर नही होने से संबंधित विभागों के सह पर माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा। जिसकी कई बार समाजसेवियों के द्वारा शिकायत एवं समाचार पत्रों में माध्यम से खबरो को प्रकाशित भी किया जा चुका है जबकि जवा तहसील में एसडीएम, एसडीओपी,तहसीलदार एवं टी आई सहित पूरा प्रशासन मौजूद रहता है फिर भी कार्यवाही करने के बजाय अनदेखा कर दिया जाता है। जिसके लिए समाजसेवियों ने जिला कलेक्टर रीवा एवं पुलिस अधीक्षक रीवा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाएं जाने की मांग की है। सवाल यही की आखिर कब इन भ्रस्टाचारो पर अंकुश लगेगा।
अनुपम अनूप
Jawa News: जवा टमस नदी में अवैध बालू निकासी पर प्रशासन मेहरबान,शासन को लग रहा राजस्व का चूना
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान