829 के बुकिंग पर उपभोक्ता से बसूले गए 880 रुपये, जिला कलेक्टर रीवा के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।
जवा/ मामला रीवा जिले के जवा में संचालित जवा इंडेन ग्रामीण वितरण एजेंसी से सामने आया है जहा पर गैस एजेंसी संचालक के द्वारा उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर भराई सहित अन्य उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत नए गैस कनेक्शन वितरण में अलग अलग राशि के साथ गरीब उपभोकताओ के साथ लूट की शिकायते सामने आती रहती थी। जबकि उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत मिलने वाला चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, पहला भरा हुआ गैस सिलेंडर और कनेक्शन की कापी पूरी तरह से निःशुल्क है और यह उज्ज्वला योजना के पोर्टल पर दर्ज है। इसके लिए आपको न तो एजेंसी को कोई शुल्क अदा करना है और न ही किसी और को। इसके अलावा जवा इंडेन ग्रामीण वितरण एजेंसी जवा द्वारा सिलेंडर भराई में ज्यादा राशि बसूलने का मामला सुर्खियों में था लेकिन सम्बंधित विभाग के द्वारा कभी कार्यवाही नही की गई।
ताजा मामला आज इटौरी से सामने आया है जहा पर उपभोक्ता के द्वारा रिफिल की बुकिंग 829 रुपये में की गयी थी लेकिन जब एजेंसी द्वारा गैस दिया जाने लगा तो 880 रुपये की मांग की गई तो मजबूरन उपभोक्ता को सत्येन्द्र तिवारी के खाते में 880 रुपये देने पड़े।
उपभोक्ता ने बताया कि ऐसे प्रतिदिन सैकड़ो लोगो से 829 रुपये की जगह 880 रुपये लिये जा रहे है जो कई बर्षो से निरंतर एजेंसी के द्वारा लूट की जा रही हैं। जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर एवं खाद्य विभाग से जांच कर एजेंसी संचालक पर कार्यवाही की मांग की है।
जबकि जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक कर निर्देश जारी किए थे कि किसी भी प्रकार को कोई भी शुल्क अलग से एजेंसी द्वारा नही ली जाएगी। फिर भी खाद्य विभाग के निष्क्रियता के चलते उपभोक्ता एजेंसी संचालकों के हाथों लुटने को मजबूर है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: जवा इंडेन ग्रामीण वितरण एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ गैस सिलेंडर के भराई में जमकर की जा रही लूट।