Friday, December 5, 2025

Jawa News: जल संसाधन विभाग एवं मैन्टेना के मनमानी एवं लापरवाही से बुचांगड़ा गांव के भुवरा तालाब में पानी नही होने से जंगली जानवरों सहित पशु पंछियों एवं जीव जंतुओं को होती है पानी के लिए परेशानी

पानी के तलाश में प्रतिदिन तालाब के आसपास भटकते जानवर, भाजपा कार्यसमिति सदस्य रमाकांत यादव ने जिला कलेक्टर से नहर में पानी छोड़वाने की मांग।

जवा/ रीवा
जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनीकला के बुचांगड़ा गांव से सामने आई है जहा पर वर्षों पुराना एक भुवरा तालाब है जिसमे बरसात के समय पहाड़ एवं जंगल से पानी बहकर तालाब में आता था और पूरा तालाब भर जाता था और गर्मियों में भी पानी भरा रहता था गर्मी का मौसम आते ही जब जंगल मे पानी खत्म होने पर जंगली जानवर,पशु पंछी एवं अन्य छोटे छोटे जीवजंतु उस तालाब पर पानी पीते थे लेकिन जब से मैन्टेना कंपनी द्वारा नहर का निर्माण कार्य कराया गया तब से पहाड़ और जंगल का पानी उस तालाब तक नही पहुच पाता है और भुवरा तालाब आधा भी नही भर पाता है। जिस बजह से गर्मी आते ही तालाब सूख जाता है और पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे पंचायत गढ़ेहरा, चौरीदाड़ी, पथरहाई,अरिसहाई, विजहा, कोनी पंचायत, खैरहाई, चैनुवा, करपहन, कोटवा, ढकरा, अतरैला गांव प्रभावित हैं।
पानी की समस्या को देखते हुए भाजपा कार्य समिति सदस्य रमाकांत यादव, रामयस पांडेय विजय सिंह ने जिला कलेक्टर से निवेदन किये है कि उक्त नहर को 1 दिन के लिए चलवाया जाय, ताकि तालाब में पानी भरा जाय और सभी पशु पक्षी जंगली जानवरों को इस भीषण गर्मी में पानी से राहत मिल सके।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores