जवा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत जवा जनपद सभागार में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं भोपाल के निर्देशन पर विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं अंर्तराष्ट्रीय रेडक्रॉस और रेडकीसेंट आंदोलन के सिद्धांतों का वार्षिक उत्सव विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सर हेनरी ड्यूनांट का जन्म दिवस जवा उपशाखा के चेयरमैन डाक्टर टीपी सिंह के अयोजक्तत्व में मनाया गया है यह समारोह मनाने के लिये रेडक्रॉस दिवस की थीम “मानवता को जीवित रखना” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डाक्टर टीपी सिंह ने बताया कि रेडक्रास के जनक सर हेनरी ड्यूनांट के जन्मदिवस को रेडक्रास दिवस के रूप में विश्व भर के 186 देशों मनाया जाता है। क्योंकि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा गरीबो, असहायों एवं आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी रहती है और जरूरत पड़ने पर लोगो की हमेशा मदद करती है। उन्होंने बताया गया कि अगली बैठक में उपशाखा जवा का पुनर्गठन किया जाएगा।
जिसकी अध्यक्षता जवा जनपद पंचायत सीईओ नागेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया । जहा पर मुख्य रूप से रेडक्रॉस के सदस्य नागेन्द्र सिंह, पीसीओ श्यामशंकर सिंह,डॉ. विनय गौतम,डॉ. सत्यपाल पांडेय, सरपंच धानेन्द्र द्विवेदी, नंदलाल यादव, संतोष सोनी, राजेन्द्र पाण्डेय,धानेन्द्र पाण्डेय, राजेश्वर मिश्रा,राममनोरथ विश्वकर्मा,अनूप गोस्वामी, महेंद्र सिंह, विनीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Jawa News: जनपद सभागार जवा में मनाया गया विश्व रेडक्रास दिवस।
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान